प्रो. आनंद प्रकाश बने महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रख्यात शिक्षाविद एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो आनन्द प्रकाश ने निवर्तमान कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के महात्मा बुद्ध परिसर के आचार्य बृहस्पति सभागार में निवर्तमान कुलपति प्रो शर्मा के विदाई सह सम्मान समारोह में प्रो. आनन्द प्रकाश ने कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि विगत 22 मार्च को शिक्षा मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी श्री नवीन कुमार के द्वारा जारी किए गए पत्र में विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश को अगले आदेश तक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया।
प्रो. प्रकाश जैव प्रौद्योगिकी के अंतराष्ट्रीय स्तर के विद्वान अध्येता हैं । प्रो. प्रकाश विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण समेत विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे । प्रो. आनंद प्रकाश की दर्जनों पुस्तकें एवं शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं । प्रो. आनंद प्रकाश के कुलपति बनने पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों हर्ष एवं प्रसन्नता जाहिर की ।
आभार-नवीन जी,शोध छात्र,MGCUB
- यह भी पढ़े…..
- क्या मनुष्य का पेट माइक्रोप्लास्टिक का समुद्र बन चुका है?
- मोतिहारी में बम ब्लास्ट, पांच जिंदा बम और दो कारतूस पुलिस ने किया बरामद.
- पूर्व मुखिया स्व.संत आत्मा राम कुशवाहा की मनाई गई 16 वीं पुण्यतिथि
- आजू 29 मार्च 1857 एगो खास दिन अमर शहीद मंगल पांडे से जुड़ल बा.