समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हो रहा है समाधान : शांतनु शर्मा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र :
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन समाधान शिविरों में फैमिली आईडी प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायते, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा। इसके साथ-साथ आमजन की अन्य समस्याओं को भी शिविरों के माध्यम से सुना जा रहा है और संबंधित विभाग को इसका समाधान करने के निर्देश दिए जा रहे है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जनता की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आमजन की समस्याओं का दस्तावेज के आधार पर कैटेगरी सहित मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में करीब 60 शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने क्रिड की डीएम मेनका बूरा को कहा कि फैमिली आईडी से संबंधित जो शिकायते आ रही है, उसका तय समय सीमा के अंदर समाधान करें तथा शिकायतकर्ता का नंबर जरुर लें ताकि उससे संपर्क किया जा सके। इसके अलावा आमजन को पोर्टल से संबंधित भी दे।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यह समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, इन शिविरों को लगाने का उद्देश्य है कि आम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो जाए, क्योंकि सभी अधिकारी एक साथ उपस्थित रहते है और समस्या का समाधान पल भर में हो जाता है। इस मौके पर नगराधीश रमन गुप्ता, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीएसपी ओमप्रकाश, तहसीलदार परमजीत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कल्कि 2898 एडी के प्रोमोशन में शामिल हुआ नेशनल ट्रक टूर
जयपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सा का महाकुंभ, नारायण औषधि की पहली सालगिरह पर जुटे आयुर्वेद के सितारे !
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर लेवाड़ी गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
मशरक की खबरें : गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़े, ओपीडी में 150 बीमार पहुंचे
आसमान से बरस रही है आग, सुस्त पड़ा गया है मानसून
देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार
टेबल पर असलहे रख खाना खाते डाली तस्वीर, कब होंगे गिरफ्तार?