मुहर्रम में ताजिया के साथ निकला जुलुस, ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। क्षेत्र के भगवानपुर, महम्मदपुर, चक्रवृद्धि, ब्रह्मस्थान, बहादुरपुर, बलहां अलिमर्दनपुर, शंकरपुर, सकरी, साघर सुल्तानपुर, सरसैंया, विलासपुर, नौवाटोला, बड़कागांव सहित सभी गांवों में पारंपरिक तरीके से मुहर्रम मनाया गया। इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सीओ रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में लगातार क्षेत्र गश्त लगाते देखे गए।
ब्रह्मस्थान के अब्बास नगर में मंगलवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में जंजीरी मातम मनाया गया। इमाम हुसैन की शहादत की याद में इमाम चौक पर जंजीरे मातम नोहाखानी किया गया। बलहां अलीमर्दनपुर गांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा हजरत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला वालों की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम पर्व मंगलवार को सादगी एवं सद्भाव से मनाया गया।
सिवान जिला शिया वक्फ कमिटी के उपाध्यक्ष गजनफर अब्बास उर्फ नन्हे खां ने इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र करते हुए बताया कि सदियों से यह परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है। यह आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर ब्रह्मस्थान, भगवानपुर, रामपुर, बलहां व अन्य कई गांवों में मेला का आयोजन हुआ।
मौके पर विभिन्न गांवों में मासूम खान, नन्हें खां, राजा खान, डॉ. आरिफ अब्बास, कमर अब्बास, अली यावर अब्बास, रफी अहमद, शेख मनीर, अहमद अली, शेख जहीरुद्दीन, शेख जमदार, मनौवर हुसैन, शेख नसरुद्दीन, असलम अली, महफूज़ आलम, शमीम अहमद, नसीम हुसैन, कैफ हाशमी, मजहर अली, शाहबाज अख्तर, आरिफ राजा, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इम्तेयाज अली, गुलाम कौशर, सम्मी राजा, आसिफ राजा, बेलाल अख्तर, अलाउद्दीन अंसारी, आलिम हुसैन आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
दरौली में उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क का अतिक्रमण हटाने में सीओ कर रहें है मनमानी
नीतीश का पीएम मैटेरियल वाला समाजवादी दांव
उद्यमिता के लिए जरूरी है जुनून और समर्पित प्रयास
हुसैनगंज में शांति पूर्ण और सौहार्द के साथ मुहर्रम सम्पन्न