चंडीगढ़ सनातन धर्म मन्दिर द्वारा महाशिवरात्रि पर निकाली शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, चंडीगढ़ :
नगर के गणमान्यजनों ने कई जगह शोभायात्रा का किया स्वागत।
श्री महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा आज बुधवार को दोपहर 1:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 15 बी चंडीगढ़ से प्रारंभ की गई। इस शोभायात्रा में सभी मंदिरों के सहयोग से 35 से 40 ट्रकों में भगवान शिव भोले की सुंदर झांकियां सजा कर उनकी अद्भुत महिमा को वर्णित किया गया। यह शोभा यात्रा नगाड़ा और बैंड बाजे के साथ भगवान शिव का भजनों द्वारा गुणगान करते हुए पूरे हर्षोल्लास से निकाली गई । यात्रा से पूर्व श्रद्धालु और भक्त जनों के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने दी।
इस भव्य शोभायात्रा का स्वरूप चमचमाती एलईडी लाइट से सुशोभित शिवलिंग, भगवान श्री शिव पार्वती, भगवान श्री विष्णु लक्ष्मी एवं श्री राधाकृष्ण की सुंदर झांकियों से देखते ही बनता था । श्री महाशिवरात्रि की शोभायात्रा दोपहर 1.00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 15 बी चंडीगढ़ से प्रारंभ हुई और सेक्टर 15 सी,15 डी की मार्केट से होते हुए सेक्टर 14 ,15 की विभाजित सड़क से होते हुए सेक्टर 11, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी, श्री प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 10, मार्केट सेक्टर 10, मार्केट सेक्टर 9 डी, श्री सनातन धर्म मंदिर , सेक्टर 8 सी, मार्केट सेक्टर 8, मार्केट सेक्टर 7डी एवं सेक्टर 7 सी से होते हुए सेक्टर 7सी के श्री सनातन धर्म त्रिवेणी मंदिर मे विसर्जित हुई।
इस भव्य शोभा यात्रा को सभी प्रभु प्रेमियों व धार्मिक संस्थाओं ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाया। इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूर्ण रूप से इसे भव्य बनाने में सहयोग दिया।
शहर के निवासियों और श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह पर जलपान फल ,पकोड़े, दूध, आदि के स्टाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस शोभायात्रा में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेषतया बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक वरिष्ठ अधिवक्ता, राम धन अग्रवाल,अरुणेश अग्रवाल, बी डी कालरा , कर्नल धर्मवीर, एल सी बजाज, पदम चंद राय, रतनलाल, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, जे एल गुप्ता, पंकज गुप्ता, एस सी गुप्ता, मोहनलाल गौड व अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं और भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, लोगों में आस्था और श्रद्धा का जोश देखते ही बनता था ।
यह भी पढ़े
10 लोकसभा में से एक लोकसभा से बीसी ए वर्ग से बनाया जाए प्रत्याशी : साहब सिंह
रोबोट ने कुलपति को परोसे चाय-बिस्कुट
जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सुशील गुप्ता ने की पूजा अर्चना
सिसवन की खबरें : मेंहदार महोत्सव की तैयारी जोरो पर