प्रो हरेंद्र पासवान भगवानपुर हाट के प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
बीस वर्षों के बाद पहली बार प्रमुख के कुर्सी पर आसीन हुआ उच्चतर शिक्षा प्राप्त व्यक्तित्व
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में बीस वर्षों के इतिहास में पहली बार प्रमुख की कुर्सी पर एक ऐसा व्यक्ति आसीन हुआ है जो प्रोफेसर पद पर रहा है । शिक्षित व्यक्तित्व के प्रो हरेंद्र पासवान प्रमुख के पद पर निर्विरोध चुने गए । प्रो. हरेन्द्र पासवान भगवानपुर कॉलेज के लेक्चरर रहे हैं। इससे पूर्व वर्ष 2001 से अबतक भगवानपुर में प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर कोई लेक्चरर आसीन नहीं हुआ है।
प्रमुख के चुनाव में ऐसी परिस्थिति बनी कि उनका चुनाव निर्विरोध हो गया। इस पद के लिए निवर्तमान प्रमुख रामजी चौधरी ने काफी जोर लगाया था लेकिन सदस्यों का बहुमत नहीं मिलते देख अंतिम क्षण में उन्होंने दावेदारी छोड़ दी, जिससे प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हो गया।
इसी तरह उपप्रमुख पद के दावेदार के रूप में निवर्तमान उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने प्रमुख के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सदस्यों ने उन्हें भी निर्विरोध एक बार फिर उपप्रमुख चुन लिया।
हालांकि उपप्रमुख पद के अन्य दावेदार भी बहुमत मिलते नहीं देख अंत मे अपनी दावेदारी छोड़ दी। इससे प्रखंड में पहली बार प्रमुख व उपप्रमुख का निर्विरोध चुनाव हुआ हैं।
2001 के चुनाव तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कैम्प कर प्रवीण मुसर्रत प्रमुख बनाया था। 2006 में भी प्रभुनाथ सिंह के प्रयास से पूनम गुप्ता प्रमुख बनीं, जिन्हें चार साल के बाद राजद सांसद उमाशंकर सिंह के खेमा ने पूनम गुप्ता को पदच्युत कर एक साल के लिए पूनम देवी को प्रमुख बनाया। वहीं 2011 में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के समर्थक राजकुमारी देवी प्रमुख की कुर्सी पर आसीन हुईं, जिन्होंने अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया। 2016 में प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया।
यह भी पढ़े
असम के नलबाड़ी में सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
अमनौर की खबरें : मारपीट के मामले में नौ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सिधवलिया की खबरें ःकरसघाट , सुपौली , डुमरिया तथा कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों दिलाई गयी शपथ
बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला.
सिधवलिया में माला देवी बनी प्रमुख तो रंभा देवी बनी उपप्रमुख
गांधी जी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार.