प्रो. तेजेन्द्र शर्मा नीदरलैंड में करेंगे अपना शोध प्रस्तुत, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
युवा अपने मूल्यों के प्रति समर्पण द्वारा बनाएंगे भारत को विकसित राष्ट्रः प्रो. तेजेन्द्र शर्मा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर तेजेन्द्र शर्मा नीदरलैंड के प्रसिद्ध मास्ट्रिक्ट विश्वविद्यालय में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने प्रो. तेजेन्द्र शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 6 देशों के वरिष्ठ शोधकर्ताओं की टीम ने जेन जी के बदलते मूल्यों पर शोध किया है। भारत के साथ इस टीम में कोरिया, कोलम्बिया, स्पेन, नीदरलैंड तथा अमेरिका के शोधकर्ताओं ने 6 देशों के 540 युवाओं का सर्वेक्षण कर उनमे बदलते मूल्यों को समझा। शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत के युवाओं की सोच में भारी बदलाव आया है और वे स्किल तथा अपनी योग्यता पर विश्वास करते हैं और अपने उत्थान के साथ साथ सामाजिक उत्थान को भी महत्व देते हैं।
दूसरे देशों के युवा अपनी निजी उन्नति को अधिक महत्व देते हैं। हालांकि युवाओ के विचारों में बदलाव भी देखा गया है। विभिन्न देशों के युवाओं की सोच में एक किस्म का एकीकरण भी होता जा रहा है और विभिन्न मूल्यों के प्रति बदलाव के समाज पर व्यापक परिणाम होंगे। इससे पूर्व के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय सत्र पर इस प्रकार की एकात्मकता देखने को नहीं मिलती है।
प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इन्हीं मानव मूल्यों के कारण भारत एकजुट हो कर एक विकसित राष्ट्र तथा विश्वगुरु बनने की ओर उन्नति कर रहा है। तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस में 40 देशों के 250 शिक्षाविद एवं शोधकर्ता शामिल होंगे।
- यह भी पढ़े………….
- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नवरात्र और नव सम्वत् के उपलक्ष्य में हुआ हवन
- अमनौर स्थित माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर का दर्शन करने पहुँचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश