बिहार में जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जेपी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के सोशल मीडिया पोस्ट पर भारी बवाल हुआ। विवादास्पद पोस्ट से लोगों के होश उड़ गए। इस प्राध्यापक ने पोस्ट किया कि ‘मैं दोनों सरकारों (केंद्र और राज्य) से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं।’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव को स्मार पत्र देकर आरोपी प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर खुर्शीद आलम के विवादास्पद पोस्ट को देखने के बाद कार्रवाई करने की मांग की। इस बाबत विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव प्रोफेसर रणजीत कुमार को स्मार पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के फेसबुक अकाउंट पर लगातार देश के टुकड़े करने और मुस्लिमों के लिए एक और नया देश बनाने वाले राष्ट्रविरोधी पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे देश विरोधी विचार रखने वाले प्रोफेसर पर जांच गठित कर राष्ट्रविरोधी मुकदमा चले और उस तुरंत बर्खास्त किया जाए।
स्मार पत्र सौंपने वालों में राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह प्रमुख रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, विश्वविद्यालय शोध प्रमुख हिमांशु कुमार, प्रभाकर कुमार शामिल हैं। उधर, भाजयुमो के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी ने भी इस मामले में विश्वविद्यालय से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्र इस मामले में उचित कार्रवाई होने तक आंदोलन करेंगे।
दरअसल, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, सिवान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम (लाल बाबू) ने अपने फेसबुक एकाउंट पर विवादास्पद पोस्ट किया है। अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘मैं दोनों सरकारों से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं।’ इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया था इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, हमें असहमति और आत्मनिर्णय का अधिकार दो, बस इतना ही’। ये पोस्ट छत्तीसगढ़ के युवक की ओर से पाकिस्तान के झंडा फहराने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की खबर के साथ पोस्ट किया गया था।
बिहार के जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी छपरा के एक प्रोफेसर का देश विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। नारायण कॉलेज गोरिया कोठी सिवान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने पाकिस्तान का समर्थन और मुसलमान के लिए अलग देश की मांग करते हुए यह पोस्ट डाला। विवाद बढ़ने पर प्रोफेसर ने फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया। साथ ही अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ रंजीत सिंह ने कहा है कि उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया है। नियमसंगत और सही जवाब नहीं मिलने पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- “मैं राज्य और देश की सरकारों से अपील करता हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग राष्ट्र चाहते हैं।” यह पोस्ट सामने आते ही जेपी यूनिवर्सिटी समेत पूरे सारण जिले का माहौल बदलने लगा है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खुर्शीद आलम की इस गतिविधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
खुर्शीद आलम का यह पहला विवादास्पद पोस्ट नहीं है। इसके पहले भी उन्होंने फेसबुक पर पाकिस्तान का समर्थन और भारत का विरोध करने वाले बयान जारी किए थे। पहले उन्होंने लिखा था- यूनाइटेड पाकिस्तान बांग्लादेश जिंदाबाद। छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले युवक की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने देश विरोधी बयान जारी किया था। खुर्शीद आलम ने तब लिखा था- पाकिस्तान जिंदाबाद हमें भी सहमति और आत्मनिर्णय का अधिकार है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर खुर्शीद आलम के विवादास्पद पोस्ट को देखने के बाद कार्रवाई करने की मांग तेज कर दी है उनकी ओर से विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. रणजीत कुमार को ज्ञापन दिया है। उसमें कहा गया है कि नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम फेसबुक अकाउंट द्वारा लागातर देश के टुकड़े करने और मुस्लिमों के लिए एक और नया देश बनाने वाले राष्ट्रविरोधी अभियान चला रहे हैं। एबीवीपी ने उन्हें देश विरोधी गतिविधि के लिए बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
इधर रजिस्ट्रार ने कहा है कि कुलपति डॉ केसी सिन्हा ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रथम दृष्टया इसे गैरकानूनी बताते हुए शो कॉज का आदेश दिया। खु्र्शीद आलम का जवाब आने के बाद उसे कुलपति के विचारार्थ प्रोड्यूस किया जाएगा। उसके बाद वीसी के आदेश पर आगे की कार्रवाई जाएगी। फिलहाल उन्हें सस्पेंड किया जाएगा।
इस बारे में पूछने पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि नारायण कॉलेज गोरिया कोठी के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के विवादास्पद पोस्ट की जानकारी होने पर उनसे शो कॉज किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन सिवान के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखेगी। उधर, आरोपी में घिरे प्रोफेसर ने विवादित पोस्ट को हटा दिया लेकिन कई बार मोबाइल पर संपर्क करने के बाद भी उन्होंने एनबीटी ऑनलाइन संवाददाता से बात करना मुनासिब नहीं समझा।
विवादास्पद पोस्ट के बाद इस्तीफा
विवाद बढ़ने पर शनिवार को असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके पोस्ट से आम लोगों की भावना आहत हुई थी तो वो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। ये उनकी अभिव्यक्ति की आजादी है। ये मेरे पीएचडी का एक हिस्सा भी है। मेरा उद्देश्य किसी के भावना को आहत करना नहीं था। इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपना इस्तीफा भी नारायण कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंप दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमेंद रंजन सिंह ने प्राध्यापक खुर्शीद आलम का स्पष्टीकरण और इस्तीफा दोनों विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दिया है।
- यह भी पढ़े………….
- डीएम की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- कॉलेज की बेहतरी के लिए कॉलेज कर्मियों की हुई बैठक
- शीघ्र प्रारंभ होगा बिहटा – औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण कार्य