JNU की पहली महिला कुलपति बनीं प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की कुलपति बन गई हैं। पहली बार किसी महिला को जेएनयू का कुलपति बनाया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें कुलपति नियुक्त किया है।
अभी सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की कुलपति हैं
शांतिश्री धुलीपुड़ी अभी महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की कुलपति हैं। 59 वर्षीय पंडित जेएनयू की पूर्व छात्रा भी हैं। यहां उन्होंने एमफिल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी की है।
शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, जो विश्वविद्यालय के विजिटर हैं। उन्होंने शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित को जेएनयू के कुलपति के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए है।’
धुलीपुड़ी पंडित ने अपने शिक्षण करियर की शुरुआत 1988 में गोवा विश्वविद्यालय से की और 1993 में पुणे विश्वविद्यालय चली गईं। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक निकायों में प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की सदस्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विजिटर के लिए नामांकित भी रही हैं। अपने करियर में उन्होंने 29 पीएचडी का मार्गदर्शन किया है।
जगदीश कुमार संभाल रहे थे प्रभार
बता दें कि एम जगदीश कुमार जेएनयू के कार्यवाहक कुलपति का प्रभार संभाल रहे थे। पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद जगदीश कुमार बीते हफ्ते यूजीसी के चेयरमैन बनाए गए हैं।
इस मौके पर जहां उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं वहीं सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह यादव ने ट्वीट करके रोष व्यक्त किया है. यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से प्रोफेसर शांतिश्री पर तंज कसते हुए कहा – ‘मिलिए जेएनयू की नई वीसी से. ये साफ तौर पर अपने छात्रों और फैकल्टी के लिए स्कॉलरशिप का एक आदर्श मॉडल हैं.’
इसके नीचे उन्होंने प्रोफेसर शांतिश्री की कई सारी पुरानी ट्वीट शेयर की जिनमें वे काफी विवादास्पद मुद्दों पर अपनी बात रखती देखी जा सकती हैं. इन संदेशों में उन्होंने एक पक्ष का पक्ष लेते हुए अपनी बात रखी है. देखते ही देखते इस ट्वीट पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आना शुरू हो गए हैं.
जानती हैं कई भाषाएं
- यह भी पढ़े…..
- PM मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का दिया जवाब.
- गोपालगंज में स्कूल वैन पर ट्रक पलटने से एक बच्चें की मौत चार बच्चें गंभीर रूप से घायल
- केंद्र सरकार से द्वारा पारित बजट आम लोगों,किसानों गरीबों,मजदूरों के हित में – रूढ़ी
- 10 फरवरी को मनेगी हरषूब्रह्म बाबा की जयंती