नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर महावीर चौक पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर रविवार को हिंदू जागरण मंच के सौजन्य से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
मौके पर जाप महासचिव संजय सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अभिषेक सिंह,जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, अतुल बाबा,रिषभ सिंह, मंजीत सिंह,दीपक सिंह,गोलू कुमार,गोल्डी कुमार, सुनील यादव, सुशील मांझी समेत अन्य मौजूद रहे। मौके पर जाप महासचिव संजय सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस साहस, नेतृत्व कौशल और असाधारण वक्ता थे।
वे खुद तो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल थे ही साथ ही अन्य कई लोगों को भारतीय राष्ट्रीय सेना में शामिल होने और भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया था।
नेताजी के नाम से लोकप्रिय सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कहा कि
सुभाष चंद्र बोस की जयंती को मनाने के पीछे का मकसद देश के लोगों, खासतौर पर युवाओं में नेताजी की तरह ही विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना है।
यह भी पढ़े
24 जनवरी ? डॉ. होमी जहांगीर भाभा के पुण्यतिथि पर विशेष
छात्रा से अश्लील बात करने पर शिक्षक को ग्रामीणों ने शिक्षक को पीटा
रामनगर में कांग्रेस जनों ने पराक्रम दिवस के रूप में सुभाष बाबू की 125 वीं जयंती मनाई