शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी महेन्द्र कुमार के जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के श्रीनगर स्थित ब्रज किशोर उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज के संस्थापक प्राचार्य रहे स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार तथा ज़िले में लगभग एक दर्जन शिक्षण संस्थाओं के जनक रहें महेन्द्र कुमार के जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज में जन्तु विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ पाठक उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अमित कुमार तथा सन्दीप गिरि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.महेन्द्र कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत भारत स्काउट एवं गाइड के आयुष कुमार शर्मा तथा अविनाश कुमार शर्मा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि भारत देश में शिक्षा, सेवा और संस्कार की एक लंबी परंपरा रही हैं जो आज भी चलती आ रही है उसका प्रयोग महेंद्र बाबू के जीवन में देखने को मिलता है और इसी क्रम में कई विद्यालयों के साथ ही ब्रज किशोर उच्च विद्यालय की स्थापना 1969में टंडवा में शुरू किया जो श्रीनगर के मुरली प्रसाद सिन्हा ने आगे चलकर जमीन देने पर श्रीनगर में स्थानांतरित किया गया। इससे पहले वे सीवान सदर प्रखंड के पचलखी गांव में संस्थापक प्राचार्य के रूप में विद्यालय को खड़ा कर चुके थे। उन्होंने अपना सारा जीवन शिक्षा जगत के उन्नयन में समर्पित किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार दुबे ने महेन्द्र कुमार जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को उनके जीवन से सीखने की जरूरत है।
सभा को डॉ अमित कुमार ने संबोधित करते हुए उनके जीवन में घटित कतिपय घटनाओं की चर्चा की।
सभा का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक रामकिशुन अकेला ने किया।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख थे सर्वश्री राजीव कुमार आनंद, कामेश्वर प्रसाद कुमुद, रजनीकांत सिंह, नीतेश कुमार तिवारी, नरेंद्र कुमार,अमर किशोर, रंजीत कुमार, राजेश प्रसाद, गीता पाण्डेय तथा संदीप गिरि प्रमुख थे।
यह भी पढ़े
क्या विकास से हिंदू-मुस्लिम दोनों की स्थिति सुधरी है?
सांसद युवा तैराक प्रतियोगिता में 210 प्रतिभागियों में89 प्रतिभागी सफल हुए