सहुली हाई स्कूल में महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली हाई स्कूल सह राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में प्राचार्या शबाना खातुन की अध्यक्षता में महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्व.महेन्द्र कुमार के तैल चित्र पर प्राचार्या द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उक्त अवसर पर शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप गिरि ने मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए कहा कि महेन्द्र बाबू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल, कालेज तो स्थापित किया ही इससे बढ़कर सामाजिक जीवन के विभिन्न आयामों को भी बखूबी निभाया।
शिक्षिका निशि सिंह ने कहा कि महेन्द्र कुमार द्वारा स्थापित एक दर्जन शिक्षण संस्थान खोला जाना इस बात का भी द्योतक है कि वे किसी शिक्षित व्यक्ति को बेरोजगार देखना नहीं चाहते थे।
डॉ अमित कुमार मुन्नू ने उनके पत्रकारिता तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदानों की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया।
इससे पूर्व महेन्द्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का एक भव्य कार्यक्रम शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय, गोविंद नगर, भांटापोखर में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े
निर्वाचन आयोग ने एफएलसी को तकनीकी रूप से अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाया है: डीएम
सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओ ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
भगवानपुर हाट की खबरें : पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने निजी स्कूल का उद्घाटन किया
सप्त ऋषि : क्या आप भारत के महान सात संत के बारे में जानते हैं
भारत और तंजानिया के बीच हुए कई अहम समझौते
Israel: आयरन डोम पर भरोसा करना इजरायल को पड़ा भारी
मशरक की खबरें : 15 अक्टूबर से शुरू होगा चांद बरवा गांव में 9 दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ