पटना में 28 जनवरी को होंगा महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
मशरक में जदयू एमएलसी ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में 28 जनवरी को महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि पर भव्य समारोह आयोजित की जाएंगी। जिसको लेकर मशरक के बड़हिया टोला गांव में पूर्व सांसद महाराजगंज प्रभुनाथ सिंह के आवास पर जदयू के वरिष्ठ नेता एमएलसी संजय सिंह ने बैठक आयोजित की।
मौके पर रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह मौजूद रहें। कार्यक्रम में जदयू एमएलसी संजय सिंह समेत अन्य आगत अतिथियों का तरैया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहें युवा नेता युवराज सुधीर सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की राजधानी पटना के हृदय स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति लगवाकर क्षत्रिय समाज का गौवर बढ़ाया है।
28 जनवरी 2024 को पटना के मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप सभी के बीच पहुंचकर आमंत्रित किया जा रहा है। मौके पर मशरक प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,बीडीसी चुनमुन बाबा समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”
पटना रेल पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत 175 गुम मोबाइल को उनके धारकों को किया वापस, चेहरों पर लौटा खुशी
गिरिडीह में एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार