जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम
छात्र-छात्राओ तथा अभिभावको को जल को संचय करने तथा पेड़ पौधो का संरक्षण करने के प्रति किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर (सारण)शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेशालोक मे प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा मध्य विद्यालय मे मंगलवार को जल-जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओ तथा अभिभावको को जल का संचय करने तथा पेड़ पौधे का संरक्षण करने पर विशेष बल दिया गया।इस अवसर पर प्रभातफेरी तथा पौधारोपण किया गया।इसके अलावे जल संचय के लिए “रैनवाटर हार्वेस्टिंग”के संबंध मे अभिभावको को जानकारी दी गई।उन्हे बताया गया कि घर के छतो के पानी को बर्बाद न करें।उन्हे”वाटर हार्वेस्टिंग “के जरिए एक टैक मे पानी जामा करे ताकि भूमि जलस्तर बना रहे।ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।इसके लिए सरकार अपने तरफ से काफी पहल की है।मनरेगा योजना के तहत करोड़ो पेड़ लगाए गए है।उच्च माध्यमिक विद्यालय धेनुकी,कोन्ध,भोरहाॅ,सतजोड़ा, बेलौर, मेथौरा,रसौली,चकिया,बकवां,पानापुर,बसहिया, सहित मध्य विद्यालयो मे भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी कार्यक्रम
छपरा जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विशेष कैंप का होगा आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम-आशा दीदी को दी गयी सुरक्षित गर्भपात की जानकारी
विषम परिस्थितियों में 75 वर्षीय महिला मुखिया ने आत्मबल से जगायी जागरूकता की अलख