सहरसा जिला के विभिन्न प्रखंडों और पंचायत में स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम किया गया
श्रीनारद मीडिया : अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
सहरसा जिला के विभिन्न प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम किया गया। जिले के सत्तरकटैया, कहरा ,महिषी एवं नौभट्टा प्रखंड में यह कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित होती देखी गई।
इस आयोजन में विद्यालय में कार्यक्रम बच्चों एवं जीविका दीदियों को स्वच्छता की शपथ, रात्रि चौपाल, आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महर्षि प्रखंड के प्रखंड समन्वक श्रीमती नेहा सिंह ने इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित करने की बात कही।
वही सत्तरकटैयां प्रखंड के प्रखंड समन्वक श्रीमती मनीषा कुमारी ने इस कार्यक्रम में आम लोगों, जीविका दीदी एवं पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग से उच्च स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही । इसके तहत लोगों को पंचायत पर्यवेक्षक के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
कचरा प्रबंधन अवशिष्ट का उचित निपटारा वर्मी कंपोस्ट गोबर गैस प्लांट जल संचयन हेतु सोखता गड्ढा आदि के निर्माण के बारे में भी समन्वक ने कहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही लोगों को उपयोगिता शुल्क संग्रहण के बारे में भी जानकारी दी गई ।
वहीं पंचायत प्रतिनिधि एवं जीविका दीदी से इस कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही। इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक विकास कुमार ,विपिन कुमार ,नीरज कुमार, बैकुंठ झा ,अमर कुमार सिंह ,कन्हैया मुखिया आदि ने भी अपने-अपने पंचायत में कार्यक्रम को किया।
यह भी पढ़े
संगीतमय सुंदर काण्ड का होगा आयोजन
बागपत में तेज तर्रार दरोगा का पुलिस ड्यूटी से मोहभंग: विनोद कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा
राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा