आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सभी विद्यालयों में सत्र 2024-2024 की वाíषक परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए बच्चों को प्रगति-पत्रक सौंपे गए।साथ ही,पदाधिकारियों और शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। विदित हो कि बड़हरिया के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की वाíषक परीक्षा हो चुकी है। लेकिन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में पहले आठवीं और पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पहले हो गयी थी।
उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होने के बाद शुक्रवार को आठवीं और पांचवीं कक्षा के बीच रिपोर्ट कार्ड का वितरण हुआ। इस मौके पर मध्य विद्यालय सदरपुर, मध्य विद्यालय कैलगढ़, डुमरी, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, , मध्य विद्यालय महमूद पुर, मध्य विद्यालय भामोपाली, मध्य विद्यालय हरदियां,उमवि चक पड़रौना, उमवि महबूबछपरा सहित प्रखंड के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रगति-पत्रक वितरण समारोह का आयोजन कर किया गया।
इसी के तहत मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूब छपरा में विशेष समारोह का आयोजन कर बच्चों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण हुआ।अपग्रेडेड मिडिल स्कूल महबूबछपरा में सभी आठवीं कक्षा में बेटियों ने बेटों का पछाड सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन ने की।जबकि संचालन शैलेंद्र गुप्ता ने किया।
मौके पर इस समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप बच्चों को प्रतिदिन ससमय विद्यालय भेंजे। साथ ही, बच्चों को सुबह और रात में बैठाकर पढ़ायें या पढ़ने के लिए प्रेरित करें। वहीं विद्यालय द्वारा प्रदत्त गृहकार्य का अवलोकन करें। प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। किसी भी देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है।
बच्चे पढ़ाई करें और बड़े होकर देश की सुरक्षा, संरक्षण और सबल बनाने की दिशा प्रदान करें। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं सभी शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए और अच्छी पढ़ाई कर नाम रोशन करने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ ही शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर, उदय कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी, नूर सब्बा, तबस्सुम जहां, प्रियंका सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान में बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाईनेन्स कर्मियों की आँख में मिर्च डालकर लूटे 9 लाख रूपये
मोतिहारी पुलिस ने लूट की योजना किया नाकाम,हथियार समेत तीन गिरफ्तार
बांदा जेल क्यों पहुंचे डीएम-एसपी और जज?
बाल्टीमोर दुर्घटना पर अमेरिकी कॉमिक्स ने बनाया नस्ली कार्टून
रोज़ा इफ्तार करके घर से निकले किशोर को चाकुओ से प्रहार कर मार डाला
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में जनता दरबार आयोजित किया
सिधवलिया की खबरें : पुलिस की मार से महिला की मौत