छात्रों के बींच अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्रक हुआ वितरित
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग l से V lll तक के अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024 के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन के बाद विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्त अंकों को प्रगति पत्रक पर अंकित कर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन 05 अक्टूबर शनिवार को अभिभावक शिक्षक बैठक में किया गया।
वही छात्र/ छात्राओं ने रिजल्ट कार्ड (प्रगति पत्रक) प्राप्त कर काफी उत्साहित थे और अपना – अपना विषयवार अंक देखा उसके बाद अपने गार्जियन को प्रगति पत्रक देखने को दिया।
प्रगति पत्रक देखने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने अपने मंतव्य में कहा कि सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बेहतर सुधारात्मक कदम उठाने का निर्णय सराहनीय हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के बीच कहे ।
बैठक पश्चात् विद्यालय प्रधान ने वर्गवार वितरीत प्रगति पत्रक को पुनः वापस संग्रहण कर प्रगति को सुरक्षित रखें।
ताकि वार्षिक परीक्षा के बाद प्रत्येक छात्र/ छात्राओं को प्रगति पत्रक हस्तगत कराया जा सके।
यह भी पढ़े
सारण में अवैध बालू परिवहन की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित
बिहार की 21 नदियां लाल निशान से ऊपर
अमेठी हत्याकांड पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान,कहा-योगी सरकार जब एक्शन ले तो रोना मत
ऐसे लोगों को पार्टी क्यों गिफ्ट देती है- विधायक संजीव कुमार