प्रगतिशील किसान शिव प्रसाद सहनी राष्ट्रीय अवार्ड अध्येता किसान अवार्ड से हुए सम्मानित

प्रगतिशील किसान शिव प्रसाद सहनी राष्ट्रीय अवार्ड अध्येता किसान अवार्ड से हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रगतिशील किसान श्री शिव प्रसाद सहनी को कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में किए गये समन्वित खेती एवं मछली पालन की उन्नत तकनीकी अपनाने और अपने आस पास के किसानों को जागरूक करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 दिल्ली में 2 मार्च को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अध्येता किसान अवार्ड 2023 से सम्मानित किया ग़या ।

कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर के वैज्ञानिकों ने श्री सहनी द्वारा की जा रही गतिविधियों का संकलन करने के उपरांत उक्त पुरस्कार हेतु नामित किया था । उसके बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एम एस कुण्डू के द्वारा इस अवार्ड के लिए अनुशंसा की हुई थी । श्री सहनी को पूर्व में भी इनोवेटिव फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है |

l यह सम्मान उनको पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंदीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी तथा सुश्री शोभा करंदलाजे ने संयुक्त रूप से दिया। ज्ञात हो कि श्री सहनी महम्मदपुर गांव में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों द्वारा अनेक कृषि तकनीकों का सृजन किया है जिसमें अनाजिय फसलों, मत्स्यपालन तथा दुग्ध उत्पादन में समेकित कृषि प्रणाली तथा नवोन्मेषी पद्दती को अपनाकर वर्ष भर बेहतर उत्पादन करने में सफलता प्रदान की है। उन्होंने कई किसान युक्त तकनीकों को बनाया जिसमें नीलगाय भगाने वाली दवा, मछलियों का चारा, मवेशी के लिए दवाएँ तथा चौर मॉडल आदि शामिल है उन्होंने जल भराव वाली अनुपयोगी भूमि को तालाबों में परिवर्तन करके मछली पालन के लिए उपयोगी बनाया हैl

इनके इकाई में लगभग 5000 कुकुट शामिल है जिसके अवशिष्ट को यह मत्स्य चारा एवं खाद बनाने में उपयोग करते हैं । इन्होंने केचुए की खाद बनाने की 20 इकाइयां स्थापित की है । जिसमें लगभग 480 क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट प्रतिवर्ष उत्पादित होता है l श्री शिव प्रसाद सहनी आस पास के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत है और 15 स्वयं सहायता समूह के मार्गदर्शक भी है। श्री सहनी अनेक राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है l प्रगतिशील किसान शिव प्रसाद सहनी को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अध्येता किसान 2023 अवार्ड से सम्मानित होने पर कृषि विज्ञान केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , कृषि अभियंता के बी क्षेत्री, डॉ नंदिश सी वी, डॉ हर्ष बी आर, डॉ जोना दाखो, सरिता कुमारी तथा शिवम् चौबे ने बधाई दी साथ ही उनके उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

 

गवई विवाद में हुई मारपीट में सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

 

सारण जिले के भगवानपुर हाट  क्षेत्र के मिश्र के मोरा गांव में गवई विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले
में गुरुवार को सात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मिश्र के मोरा निवासी सतेंद्र ओझा के आवेदन पर गांव के ही अफरोज शाह , अफताब शाह , शाहरुख शाह , मोहन प्रसाद , आदर्श पटेल , प्रमोद पटेल सहित कुल सात
लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

यह भी पढ़े

वाराणसी में अस्सी घाट पर खुला काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा का कार्यालय

दुल्हीपुर के मैदान में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब वाराणसी एवं सासाराम बिहार के बीच हुआ मैच टाई

होली में शराब पीकर हुड़दंग अशांति फैलाने वालों को होगी जेल

बकाया बिजली का पैसा वसूलने गये एसडीओ पर जानलेवा हमला

Leave a Reply

error: Content is protected !!