प्रोन्नत शिक्षकों ने दिया योगदान, शिक्षकों ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देश के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित के रुप में प्रोन्नत कर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के 14 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया है। इनमें अधिकांश शिक्षकों को पूर्व का विद्यालय ही आबंटित किया गया है। जबकि शिक्षक राघव प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, गायत्री राय, पंकज शर्मा, संजय कुमार, रमाशंकर सिंह आदि को नया विद्यालय आबंटित किया गया है।
इसके तहत मध्य विद्यालय हरदियां के शिक्षक राघव प्रसाद को पदोन्नत कर मध्य विद्यालय खोरीपाकड़, जयप्रकाश गुप्ता को मध्य विद्यालय महमूदपुर से मध्य विद्यालय जोगापुर कोठी, गायत्री राय को प्राथमिक विद्यालय तीनभीड़िया से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़वां -1,पंकज शर्मा को मध्य विद्यालय कैलगढ़ से यूएमएस चक पड़रौना, रमाशंकर सिंह को प्राथमिक विद्यालय सलाहपुर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण पट्टी और संजय कुमार को पीएस हरदोबारा से यूएमएस बालापुर आबंटित किया गया है।
जबकि स्नातक प्रशिक्षित के रुप में प्रोन्नत मनोज ठाकुर, नेयाज अहमद,इमामुद्दीन अहमद,अनिल कुमार, शंभूनाथ यादव, जितेंद्र कुमार, दिलनवाज अहमद और श्यामदेव प्रसाद यादव को उनका पुराना विद्यालय आबंटित किया है। बुधवार को शिक्षक राघव प्रसाद ने मध्य विद्यालय खोरीपाकड़ और जयप्रकाश गुप्ता ने मध्य विद्यालय जोगापुर कोठी में पदभार ग्रहण लिया।
इस मौके पर शिक्षकों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक श्यामदेव यादव, राघव प्रसाद, रामदेव प्रसाद, रफी अहमद, रजनीश सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार के पांच डीएसपी को एएसपी में मिली प्रोन्नति
सिसवन की खबरें :कचरा प्रबंधन के कार्यों की हुई समीक्षा
पटना की प्रमुख खबरें : पुलिस ने यूपी के 6 शातिर महिला चोरों को रंगे हाथ दबोचा
कर्ज से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला
कर्ज से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला