शिक्षक संघ व पदाधिकारियों की सहभागिता से शिक्षकों की हुई प्रोन्नति
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अनुमोदित शिक्षको की प्रोन्नति जो विगत तीन साल से लंबित पड़े थे। जिसको लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान के अध्यक्ष रामेश्वर पाठक, प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह काफी हद तक सक्रिय हो लगभग 3000 की संख्या में नियमित शिक्षको को प्रोन्नति निमित पत्र निर्गत कराने का कार्य किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार के कार्यलय के लिपिक संजीव कुमार पाण्डेय की अथक परिश्रम स्थापना डीपीओ की सक्रियता का परिणाम है कि आज जिले भर के नियमित शिक्षको में सबसे अधिक लोकप्रियता डीपीओ और लिपिक संजीव के प्रति है।
कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक प्रशिक्षित स्नातक स्तर और प्रधानाध्यापक स्तर के कुल मिलाकर 3000के लगभग नियमित शिक्षको को इस प्रोन्नति से सीधे वितीय लाभ होगा।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सिवान जिला कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा स्थापना से होली पर मिला प्रोन्नति निमित पत्र सर्वत्र अंचलों में स्वागत किया है। मुख्य रूप से मो असगर अली, विनय शंकर सिंह, शंभूनाथ सिंह, गांधी यादव, जानुदीन, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अवधेश यादव, मनोज शुक्ला, अजय सिंह, शिवसागर सिंह, जाहिद हुसैन संजीव कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल हैं।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया सुगर मिल के प्रांगण में अखंड अष्टयाम प्रारंभ
होली व शब-ए-बारात को ले शांति समिति की हुई बैठक
युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमला पर धर्मवीर सिंह ने दक्षिण भारतीयों को दिया फूल
डिजिटल इंडिया में रघुनाथपुर के एक गांव में जाने की सड़क नसीब नही