पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; कार से घर लौट रहे थे, अपराधियों ने घेर कर चार गोली मारी

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; कार से घर लौट रहे थे, अपराधियों ने घेर कर चार गोली मारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में अपराध चरम पर है। पिछले दो दिन में चार हत्या से राजधानी के लोग दहशत में आ गए हैं। अब खगौल थाना क्षेत्र के नयन चक काली मंदिर के नजदीक गुरुवार की देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों को भून डाला। आसपास के लोग इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाका में सनसनी का माहौल कायम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर भानू पासवान के रूप में हुई है, जो कि खगौल थाना क्षेत्र के नयन चक के निवासी बताए जा रहे हैं। अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां भाग दी घटना की जानकारी देते हुए भानू पासवान के साला चितरंजन पासवान ने बताया कि भानू पासवान (40) गुरुवार की देर रात अपनी कार से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घर के कुछ दूरी पर गाड़ी से उतरकर वह पैदल ही घर पहुंचने वाले थे।

इसी क्रम में नयानचक काली मंदिर के नजदीक पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां भाग दी। गोली भानू पासवान के सर में और शरीर में गोली लगते ही भानू पासवान वहीं गिर पड़े। इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है

स्थानीय लोगों ने घायल भानू पासवान को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी को भी खंगालना शुरू कर दिया है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। उनके साल चितरंजन पासवान ने बताया कि भानू पासवान प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करते थे। यह पूछे जाने पर की क्या किसी से पैसे की लेनदेन को लेकर कभी कोई विवाद हुआ था। उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताने से साफ तौर पर फिलहाल अभिज्ञता जताई है। बताया जा रहा है कि भानू पासवान के दो बेटा यशराज (5) एवं शानू कुमार (3) जबकि एक बेटी आकांक्षा कुमारी (6) की है।

यह भी पढ़े

प्रेमिका को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, दो दोस्तों ने एक की ईट पत्थर और चाकू से गोदकर की हत्या

जेडीयू के पूर्व MLC के परिवार से ठगी, 3 ठग गिरफ्तार और एक गहने लेकर फरार

  बिहार के इस पुलिस वाले ने ऐसा किया काम  कि बढ़ गया वर्दी का मान, बाात SP तक पहुंची 

Leave a Reply

error: Content is protected !!