भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी तीन गोलियां

भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी तीन गोलियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भोजपुर में बाइक सवार अपराधियों ने शूटआउट की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह लोग अपने-अपने काम में लगे ही थे कि इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा. जमीन विवाद को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. अपराधियों ने तीन गोली मारी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के गांगी पुल के समीप की बताई जा रही है. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली: बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही के रहने वाले शाहिद आलम उर्फ पप्पू को हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारी है. जख्मी व्यक्ति टाइल्स लाने के लिए जीरो माइल की तरफ जा रहा था. तभी गांगी बैरियर के समीप तीन बाइक सवार आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पुलिस को गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है

 

.5 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद: बताया जा रहा है 2023 से 5 कट्ठा जमीन को लेकर के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है. वह जमीन अपनी चचेरी बहनें खरीदा था, लेकिन कुछ लोग लगातार उस जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे. जिन व्यक्तियों के से जमीन का विवाद चल रहा था उन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.गोली मारने का आरोप मोहम्मद शाहनवाज उर्फ गुड्डू मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद तनवीर अख्तर पर लगाया गया है.प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा इलाज: फिलहाल जख्मी व्यक्ति का इलाज आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जहां पर स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर विकास सिंह के द्वारा जख्मी व्यक्ति का ऑपरेशन किया जा रहा है.

 

इलाज कर रहे सर्जन डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि गन शॉट लगा हुआ. उसे तीन गोली लगी है. खून का बहाव बहुत ज्यादा हो गया है. स्थिति बहुत नाजुक है, लेकिन ऑपरेशन जारी है. उम्मीद है कि व्यक्ति को बचा लिया जाएगा.एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने की सूचना मिली है. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना का विवाद उसके द्वारा ही बताया गया है कि जमीन को लेकर के कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था. पहले उसे धमकी भी दी गई थी और आज उसे तीन गोली मारी गई है. आरोपियों की पहचान हो गई है. जल्दी उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी. परिचय कुमार, एएसपी

यह भी पढ़े

रूपम रस्तोगी की सफलता: बलिया की प्रतिभा ने UGC NET- 2024 को किया पास, अन्य बालिकाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत

 सिसवन की खबरें : भगवान की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता

नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा,  पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार 

8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार

दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा

मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार

शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित

Leave a Reply

error: Content is protected !!