छपरा में दो भाइयों के बीच संपत्ति की लड़ाई श्मशान तक पहुंचा, मृत मां को दोनों भाइयों ने एक साथ दी मुखाग्नि
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
भाई जैसा हित और भाई जैसा दुश्मन कोई नहीं होता है। संपति को लेकर लड़ाई कोर्ट-कचहरी में हम सब सुनते आ रहे हैं लेकिन यहां एक कदम आगे यह लड़ाई पहुंच गई। जिसकी कल्पना जीते-जी कभी माता या पिता ने नहीं की होगी। संभवत- ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब संपत्ति को लेकर दो भाइयों ने श्मशान घाट पर अपनी मां को अलग-अलग मुखाग्नि देने की ठान ली हो, और दोनों ने मुखाग्नि दी भी। ऐसा हुआ छपरा के भगवान बाजार में। 105 वर्ष की वृद्धा गीता देवी का निधन हो गया तो शव को अंतिम संस्कार के लिए रिविलगंज के सिमरिया घाट पर ले जाया गया। वहां उनके घर परिवार के अन्य सदस्य व नजदीकी रिश्तेदार भी थे।
स्व. इंद्र देव राय की पत्नी गीता देवी के बड़े पुत्र सिंगेश्वर राय मां को मुखाग्नि देने पहुंचे थे। तब तक उनका छोटा भाई दिनेश्वर राय भी उतरी पहनकर मां को मुखाग्नि देने के लिए तैयार हो गया। परंपरा के अनुसार पिता को मुखाग्नि बड़ा बेटा तथा मां को छोटा बेटा देता है। अलग-अलग मुखाग्नि देने के लिए दोनों बेटों को तैयार देख श्मशान घाट पर मौजूद सभी लोग अवाक रह गए। समझाया गया, लेकिन उसमें कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। तभी बड़े भाई ने मुखाग्नि के लिए विधि-विधान के मुताबिक घाटकर्मी से अग्नि ली।
बड़े भाई के पीछे ही छोटे भाई ने उसी से पूरे विधि विधान के साथ अग्नि ली। जब बड़े भाई ने मुखाग्नि दे दी तो फिर छोटे भाई ने भी अलग से मुखाग्नि दी। स्व. इंद्र देव राय की पत्नी गीता देवी अपने बड़े बेटे सिंगेश्वर राय के साथ उसके घर पर रहती थी। मां की मृत्यु के बाद छोटे भाई को लगा कि सारी संपत्ति बड़ा भाई हड़प लेगा, इसलिए उसको भी मुखाग्नि देनी चाहिए।
दोनों भाइयों के पास शहर में घर के साथ शहर एवं रिविलगंज में करीब चार बीघा जमीन है। पूर्व में छोटे भाई ने मां से बख्शीशनामा लिखवा लिया था। कुछ दिनों बाद गीता देवी ने अपने बख्शीशनामा को गलत साबित करते हुए कोर्ट में रिट दायर कर दी। जिसमें बताया गया है कि वह जाली कागजात है। फिलहाल मामला कोर्ट में है।
यह भी पढ़े
छपरा में बिजली बना रहे युवक की करंट लगने से मौत
जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, उसने ही घर से निकाला
पति-पत्नी के बीच कलह ने मासूम बेटे की जिंदगी कर दिया अपंग
लालू के घर रेड करने आई CBI के अफसरों से धक्कामुक्की
सिधवलिया की खबरें : बरहीमा पेट्रोल पंप के समीप एक कार से 204 बोतल विदेशी शराब बरामद
उत्तर बिहार : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन:
जिला के 250 पंचायतों के 1000 गांव व टोले सुअरपालन क्षेत्र के रूप में चिन्हित