मशरक तख्त टोला गांव आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव के वार्ड -3 में आग लगने से पलानीनुमा घर जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया पर आग ने लाखों रुपए की संपत्ति जलाकर राख कर दी। अग्निकांड पीड़ित की पहचान तख्त टोला गांव निवासी जितेंद्र महतो पिता वर्मा महतो के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत मुख्य पार्षद सोहन महतो ने पीड़ित परिवार को नगद मदद किए और सीओ रविशंकर पांडेय से फोन पर बात कर सरकारी मुवाअजा दिलवाने की बात की। घटना के बारे में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी परिवार गहरी नींद में सोए हुए थे कि अचानक आग की लपटें उठने लगी जब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सब कुछ जलाकर राख कर दिया। आग ने कपड़ा,खाने का सामान, बिछावन, पलंग,पेटी और सभी सामान जलाकर राख कर दिया। वही वार्ड प्रत्याशी निलेश कुमार, कन्हैया प्रसाद, मुन्ना कुमार,सुग्रीम बैठा के द्वारा आर्थिक सहायता कर वार्ड में घूम घूम कर चंदा कर पीड़ित की मदद की गई।
यह भी पढ़े
प्रखंड प्रमुख के पति का हुआ निधन
बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर जाति जनगणना का किया निरीक्षण
सत्यजीत रे ने बदल दिया था सिनेमा का रूप,कैसे?
धनौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठक कर प्रधानमंत्री की मन की बात का सौ ऐपिसोड होगा पुरा
कोठेया नरांव सूर्य मंदिर परिसर में वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पर्व मनाया गया