Breaking

बंकाजुआ गांव में तीन घरों में करीब तीन लाख रूपये के संपति की हुई चोरी

बंकाजुआ गांव में तीन घरों में करीब तीन लाख रूपये के संपति की हुई चोरी
श्रीनारद  मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान  जिले   के   भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के बंकाजुआ गांव में सोमवार की रात तीन घरों में घुसकर चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के संपति की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जगने पर लोगों को घटना कि जानकारी हुई। चोरों ने एक-एक कर कृष्णा यादव, संतोष महतो व रामायण राय के घरों में छत के सहारे घुसकर घर में रखे अटैची व बक्से उठा ले गए लेकिन घरवालों को इसकी भनक तक नहीं हुई। जबकि सभी घरों में महिलाएं सोई हुई थीं।

चोरों ने कृष्णा यादव के घर से आभूषण , नगद 21500 रुपए कपड़ा तथा उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका शैल देवी को विभाग से मिले सरकारी मोबाइल आदि और संतोष महतो के घर से आभूषण , नगद 15000 रुपए कपड़ा आदि की चोरी कर ली है । चुराए हुए बक्सों को गांव के हीं बंसवारी में ले जाकर तोड़ डाले और दोनों घरों में हुई शादी में मिले गहने, कपड़े, नकदी व अन्य कीमती समानों सहित करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली है।

रामायण राय के घर में चोर घुस तो गए, लेकिन उनके घर से कोई समान चोरी नहीं कर पाए हैं। सुबह में घर व गांव वालों ने खोजबीन करनी शुरू की तो गांव के बाहर बंसवारी में टूटे हुए बक्से, अटैची, सामानों के डिब्बे बिखड़े हुए मिले। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। घरवालों ने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी।

इसकी सूचना मिलने पर पीएसआई रवि कुमार ने वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सभी घरों में महिलाएं सोई हुई थी और उस घर में घुसकर चोरों ने अटैची व बक्से की चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कृष्णा यादव व संतोष महतो से प्राप्त आवेदन के आधार पर इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

कई संगीत सुनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं?

शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन

विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग

जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!