किन्नर हत्या कांड का उदभेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

किन्नर हत्या कांड का उदभेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

विगत  26.07.23 को समय करीब 0300 बजे मिश्र बतरहा श्रीपुर जाने वाली सड़क पर अवस्थित जमुनीडीह में संजय सिंह के मकान में रह रही प्रिया नाम की किन्नर की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर कर दिया गया था।

इस संर्दभ में श्रीपुर ओपी थाना कांड सं0 200 / 23 दिनांक 20.07.23 धारा 302/34 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के माध्यम से कांड का उदभेदन करते हुए कांड का मुख्य अभियुक्त मनु कुमार साह को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से घटना प्रयुक्त चाकू तथा मृतक का मोबाईल एवं आधार कार्ड बरामद किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में मनु कुमार साह द्वारा अपराध कारित करने की बात स्वीकार की गई है। पूर्व से दोनों के बीच प्रेम संबंध था और बाद में इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणी :–
1. मनु कुमार साह पे० हरेन्द्र साह सा० काये थाना मोरे
बरामद सामान:-
1. चावू 01 (घटना में प्रयुक्त) मोटरसाईकल -01 मोबाईल- 02 (मृतक -01, अभियुक्त-01) आधार कार्ड-02 ( मृतक -01, अभियुक्त 01)
छापामारी दल में शामिल सदस्य:-
1. श्री अनुराग कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ 2. पु०अ०नि० अशोक कुमार, प्रभारी श्रीपुर ओपी 3. पु०अ०नि० अब्दुल मजिद, थानाध्यक्ष फुलवरिया थाना 4. पु०अ०नि० धीरज कुमार गुप्ता, श्रीपुर ओपी 5. परि०पु०अ०नि० प्रिंस कुमार, फुलवरिया थाना 6. परि०पु०अ०नि० अनिल राम, श्रीपुर ओपी 7. सि0 / 449 राकेश कुमार, श्रीपुर ओपी 8. सिo/680 ददन मांझी, श्रीपुर ओपी 10. सि0 / 68 रितेश कुमार, फुलवरिया थाना 10. सि0 / 47 प्रभाकर कुमार, फुलवरिया थाना 11. चा0सि0 / 46 दिपक कुमार, श्रीपुर ओपी 12. चौ0 1/6 गुड्डू यादव, फुलवरिया थाना 13. चीo 2/7 हरिलाल चौधरी, फुलवरिया थाना

यह भी पढ़े

 कटिहार में तीहरे हत्‍याकांड से हड़कंप, अपराधियों ने मां सहित 2 बच्चों की गला रेतकर की हत्या

गया में कुख्यात अपराधी सोनू गिरफ्तार:टॉप 10 की सूची में था शामिल, बाइक लूटने के दौरान पब्लिक ने दबोचा

पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार से मशरक प्रखंड में फिर शुरू हुई जातीय जनगणना

मशरक के अलग-अलग इलाकों में सेविकाओं ने चलाया स्तनपान जागरूकता अभियान

शोक संवेदना : पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ीमर्माहत

Leave a Reply

error: Content is protected !!