देह व्यापार की सूचना,पुलिस ने मारा छापा, कमरे से मिले दो जोड़े
छेड़खानी से परेशान लड़की ने स्कूल की हेडमास्टर समेत चार पर एफआइआर दर्ज कराई
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर गोपालगंज नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर शहर के जंगलिया चौक के समीप छापेमारी की। गेस्टहाउस के कमरे से दो युवक और दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि बाद में उम्र सत्यापन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। गेस्ट हाउस के मैनेजर से पुलिस पूछताछ कर रही है। मालिक फरार हो गया।
दो कमरे से मिले दो जोड़े
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली कि नगर थाने के पास एक गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। यहां बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता है। इसके बाद मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी, महिला थानाध्यक्ष आफशां परवीन, एससी-एसटी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी और नगर थाने की पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस पहुंची तो अलग-अलग कमरे में युवक-युवती मिले। आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद दोनों जोड़े को पुलिस थाने ले आई। पुलिस को देख गेस्टहाउस का मालिक फरार हो गया जबकि मैनेजर को पुलिस ने दबोच लिया।
15 सौ से दो हजार में दिए जाते थे कमरे
पुलिस के सामने यह बात भी आई कि बिना सही कागजात के रूम दिए जा रहे हैं। पुलिस को पता चला कि युवक-युवती यहां बाहर से आते थे। उन्हें 15 सौ से दो हजार रुपये में कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि उम्र सत्यापन के बाद युवक-युवती को छोड़ दिया गया। जबकि होटल के मैनेजर से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि होटलों में किसी को कमरा देने से पहले उससे समुचित प्रूफ लेना जरूरी है। लेकिन गेस्ट हाउस में मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि बाहर के युवक-युवती यहां मस्ती करने आते थे। गेस्ट हाउस में उन्हें सहजता से कमरा मिल जाता था। इससे गेस्ट हाउस संचालक को अच्छी कमाई हो रही थी।
छेड़खानी से परेशान लड़की ने स्कूल की हेडमास्टर समेत चार पर एफआइआर दर्ज कराई
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र में नौवीं वर्ग की एक छात्रा ने अपने स्कूल की प्रधानाध्यापिका, एक शिक्षक तथा अन्य दो के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा के भाई के साथ मारपीट और गालीगलौज की गई। छात्रा के आवेदन पर विजयीपुर पुलिस ने प्रधानाध्यापिका के साथ चार लोगों के विरुद्ध छेड़खानी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है।
स्कूल के रास्ते में रोककर करता था परेशान
आरोप लगाया है कि वह जब भी विद्यालय जाती थी तो उससे छेड़खानी की जाती थी। तीन-चार दिन पूर्व मटीयरी गांव के राजा खां ने उसे रास्ते में रोक लिया। वह उससे उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था। किसी तरह वह स्कूल पहुंची। उसने जब इसकी शिकायत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से की तो वे तथा उसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक उसे ही डांटने लगे। विद्यालय से नाम काटकर निकालने की धमकी दी। इस बात की शिकायत उसने अपने स्वजन से की। जब उसके भाई ने राजा खां और शहजाद से इसकी शिकायत की तो दोनों ने मिलकर भाई के साथ मारपीट और गालीगलौज की। कहा कि यदि एफआइआर किया तो जान से मार डालेंगे।
शराब के नशे में दी गाली, रोकने पर पीटा
वहीं दूसरी ओर कटेया थाना क्षेत्र के सुखसेनवा मिश्र गांव में शराब पीकर गाली-गलौच करने से मना करने पर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। बताया जाता है कि सुखसेनवा मिश्र निवासी राजू शर्मा की पत्नी सुगान्ती देवी बुधवार की सुबह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थीं। उसी समय उनके पट्टीदार शिवा शर्मा शराब के नशे में उनके दरवाजे पर आकर गाली देने लगा। जब देने से मना किया गया तो शिवा शर्मा द्वारा सुगान्ती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में घायल सुगान्ती देवी के बयान पर थाने में गुरुवार की संध्या शिवा शर्मा के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
- यह भी पढ़े…..
- अब नहीं करेंगे ये वाला काम–कोचिंग वाले सर.
- सीवान में राजस्व विभाग का कर्मी जियाऊल हक अंसारी एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
- छात्र की गोली मारकर हत्या,जाम रहा चैनपुर का आंबेडकर चौक.
- मालवीय नगर के निखिल आनंद ने सीबीएसई के दसवी की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किया