छपरा मे मानव बल के शोषण के खिलाफ दिए धरना
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा विद्युत विभाग के मानव बल के कर्मचारियों ने आज एक दिवसीय धरना का आयोजन किया यह धारणा डीएम आवास के सामने दिया गया.
जिस विद्युत विभाग के मानव बल के कर्मचारियों के द्वारा पूरे बिहार में विद्युत सलाइन किया जाता है तथा हर घर को रोशनी प्रदान करते हैं इस मानव बल का बिजली विभाग में होने लगा शोषण इसके खिलाफमानव बल धरने पर बैठ गए।
धरने में विद्युत विभाग के विभिन्न यूनियन के सदस्य तथा कर्मचारियों ने धरने में को सफल बनाने में अपने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया उनका मांग है कि मानव बल को सरकारी किया जाए तथा उनका भुगतान हर महीने किया जाए तथा बोनस भी दिया जाए ।
इस धरने में यूनियन के सदस्य दीपक कुमार ठाकुर तथा सारण जिले के यूनियन नेता मोहम्मद मकसूद आलम ने. डीएम को एक ज्ञापन देकर मांग किया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को नियमित करे तथा एजेंसी मुक्त करें.
तथा मानव बल को 8 घंटे के बजाय 24 घंटे काम कराया जाता है तथा 30 दिन काम कर कर 26 दिन का वेतन भुगतान किया जाता है यदि इनका मांग पूरा नहीं किया गया तो वह हड़ताल पर जाऐंगे
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र में विकास हुआ : चंदेश्वर चंद्रवंशी
भगवानपुर हाट की खबरें : प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
संकुल प्रमुख ने किया सरस्वती विद्या मंदिर सुंदरी का निरीक्षण,दिये निर्देश