रियासी आतंकी हमले के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन

रियासी आतंकी हमले के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जम्मू-कश्मीर के रियासी में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के चार लोगों के शव मंगलवार को ट्रेन से पहुंचाए गए। चारों के शव पहुंचते ही लोगों ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग शहर के मुरलीपुरा और चौमू पुलिस थाने के बाहर जुटे। नौ जून की शाम जम्मू और कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस को निशाना बनाया। आतंकियों की ताबड़तोड़ गोलियों का शिकार बस चालक बना। इसके बाद अनियंत्रित होकर बस गहरी खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 10 लोगों की जान गई है। इनमें से चार लोग जयपुर के रहने वाले थे।

प्रदर्शन करने वालों ने राजस्थान सरकार से मृतकों के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। हालांकि राजस्थान सरकार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी देने का एलान किया है।

एक यात्री बस में की तोड़फोड़

राज्य सरकार ने जब दोपहर तक आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा नहीं की तो लोग उग्र हो गए। लोगों ने चौमू के बाजार को बंद करवा दिया। एक यात्री बस और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की। दोनों पुलिस थानों के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने आतंकवाद और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख आसपास के छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मगर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

भूपेंद्र सैनी के साथ धक्का-मुक्की

भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व भाजपा नेता भूपेंद्र सैनी मौके पर पहुंचे। गहलोत ने मृतकों के बच्चों की शिक्षा का खर्च खुद वहन करने की बात कही, इस पर भी लोग नहीं माने। इस दौरान सैनी के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

उग्र लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। वहीं चौमू बाईपास पर जाम को हटवाया। चौमू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। पीड़ित पक्ष के लोगों ने धरना दिया। उल्लेखनीय है कि नौ जून को जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 10 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से चार लोग जयपुर के रहने वाले थे।

50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और संविदा पर मिलेगी नौकरी

कई दौर की वार्ता के बाद अब सहमति बन गई है। राजस्थान सरकार मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी व परिवार के एक सदस्य को डेयरी बूथ आवंटित करेगी। सरकार की घोषणा के बाद लोग शवों का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने रविवार शाम शिवखोड़ी धाम (Shivkhori Dham) से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी (Terrorist attack on bus) की। सड़क के बीच में खड़े होकर आतंकी बस पर अंधाधुंध गोलियां (Reasi Terror Attack) बरसाते रहे। ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे को लेकर कई राजनेताओं व दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। वैष्णो देवी धाम और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में हमें जो सुराग मिले हैं, उसके आधार पर हमने तलाशी शुरू कर दी है। हमारी 11 टीमें सक्रिय हैं। सभी सुरक्षा बल संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। हमने कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। विश्लेषण और अन्य सुरागों के अनुसार, हमें लगता है कि इस हमले में लश्कर का हाथ है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। एक बयान में, सीपीआई (एम) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की और यह भी कहा कि प्रशासन को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने घटना को लेकर कहा कि मैं दुखी हूं। हमारे तीर्थयात्रियों पर कायरतापूर्ण हमला जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। सरकार और पुलिस प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

अगर ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं तो यह चिंता का विषय है, क्योंकि अभी-अभी वहां लोकसभा चुनाव हुए हैं। 2-3 महीने में वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अगर वहां हिंसा बढ़ती है और आतंकवादियों के हौसले बुलंद होते हैं तो मुश्किल समय आ जाएगा। इसलिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। घटना पर सिर्फ शोक जताना काफी नहीं होगा। अपराधियों को सबक सिखाना होगा।

भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जब मौसम बदलता है, तो वे (आतंकवादी) नीचे आते हैं, पहाड़ी इलाकों में छिप जाते हैं और हमला करते हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उन्हें जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!