कांग्रेस नेताओं पर FIR के खि‍लाफ वाराणसी में वि‍रोध, न्‍यायि‍क जांच की मांग

कांग्रेस नेताओं पर FIR के खि‍लाफ वाराणसी में वि‍रोध, न्‍यायि‍क जांच की मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद से मारपीट के मामले में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे के बाद कांग्रेस नेता आक्रोशि‍त हैं। प्रतापगढ़ की सि‍यासी आंच अब बनारस तक पहुंच चुकी है। मंगलवार को पार्टी पदाधि‍कारि‍यों के साथ ही बड़ी संख्‍या में नेताओं ने जि‍ला मुख्‍यालय पर वि‍रोध प्रदर्शन कि‍या।

बता दें कि‍ उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के साथ कई कांग्रेस नेताओं के ऊपर नामजद मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इसके विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को वाराणसी में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया।

 

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की प्रतापगढ़ में कार्यक्रम स्थल पर सब कुछ सुचारू रूप से सुव्यवस्थित चल रहा था, जहां पर विधायक आराधना मिश्रा मोना व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कुछ समय उपरांत सभागार में सांसद संगम लाल का आगमन हुआ, जिनका स्वागत एवं अभिवादन विधायक आराधना मिश्रा एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के द्वारा किया गया। स्वागत में विधायक राधा मिश्रा ने सांसद संगम लाल गुप्ता को अपनी कुर्सी भी ससम्मान दी, जिसके बाद संगम लाल गुप्ता के साथ आए कुछ कार्यकर्ता कुछ अराजक लोग अपराधी प्रवृत्ति के बीच थे जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उत्तेजित होकर सभागार में नारेबाजी करने लगे।

 

इसमें सभी लोगों ने शांत कराने की कोशिश की सभागार के अंदर उनके साथ किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा और अभद्रता नहीं हुई ना ही किसी कार्यकर्ता ने मारपीट की और ना ही किसी ने उनका कपड़ा नहीं फाड़ा। ये बातें स्पष्ट इस वीडियो में दिखाई पड़ रही हैं। लेकिन स्थानीय सांसद व शासन-प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेताओ की छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगाया गया व मुकदमा किया गया। हम कांग्रेस जन राज्यपाल महोदय को सम्बोधित पत्रक में मांग करते है की मुकदमा वापस हो व मामले की न्यायिक जांच हो।

प्रतिनिधि मंडल में राजेश्वर पटेल, राघवेन्द्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, मनीष मोरोलिया, रमजान अली, डॉ राजेश गुप्ता, आनन्द सिंह, ओमप्रकाश ओझा, वोकाश अंसारी, हसन मेहदी कब्बन, विनय शडेजा, अनुपम राय, आशिष पाठक, अनुभव राय, रिषभ पाण्डेय, आशिष गुप्ता, एडवोकेट वीरेन्द्र पंडित, रोहित दुबे, किशन यादव, मेहदी हसन, विनीत चौबे, रामजी गुप्ता, राज जायसवाल, जुबेर बागी, आजाद प्रसाद, समेत दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!