सीवान जिला में बढ़ते लूट,हत्या,बलत्कार, और सामंती पुलिस गठजोर के खिलाफ दरौली में निकला प्रतिवाद मार्च

सीवान जिला में बढ़ते लूट,हत्या,बलत्कार, और सामंती पुलिस गठजोर के खिलाफ दरौली में निकला प्रतिवाद मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को रिहा करो,और माले नेता शिवनाथ राम पर हुआ जान लेवा हमला करने वाले अपराधियो को अभिलम्ब गिरफ्तार करो

दरौली कौशल युवा केन्द्र आंदोलन से बंद हुआ फिर चल रहा है प्रशासन और अपराधियो का गठजोर नही चलेगा

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, सीवान (बिहार):


दरौली पार्टी कार्यालय से बाजार होते हुए थाना के सामने प्रतिबाद मार्च सभा मे तब्दील हों गया सभा का अध्यक्षता इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने किया
प्रतिबाद मार्च को सम्बोधित करते हुए माले नेता सह दरौली मुखिया लालबहादुर भगत की माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को गुठनी पुलिस ने 3,8,2022 को बिना किसी कारण बताए उनको गिरफ्तार कर लिया 28,7,2022 को माले नेता शिवनाथ राम पर जानलेवा हमला हुआ नाम जद दरौली थाना में पार्थिमिकी दर्ज हुआ आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही हुई जिला प्रशासन और स्थानिय प्रशासन चुपी साधी हैं।

इस से पता चलता है कि प्रशासन का जो रोल है वह दो तरफ है अमीरों के लिए दूसरा गरीबो के लिए दूसरा अगर ऐसा रहा हो पुलिस पर से जनता का विस्वास हट जायेगा तब जनता खुद अपना सुरक्षा के लिए कुछ करने के लिए मजबूर हो जायेगाआज पूरे देश मे औऱ बिहार में जो भी लोग सम्विधान, लोकतंत्र, जनता के हक के लिए आवाज उठा रहे हैं तो भाजपा सरकार या बिहार में भाजपा नीतीश की सरकार दमन कर रही है पत्रकार, बुद्धिजीवी,नेता,मुस्लिम को सरकार टारगेट कर रही है हम मांग करते हैं कि माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को अभिलंब रिहा किया जाय।

तथा माले नेता शिवनाथ राम पर जान लेवा हमला करने वाले अपराधियो को जल्द गिरफ्तार किया जाय।जिला में बढ़ते लूट ,हत्या,बलत्कार,रोज हो रहा है सामंती पुलिस गठजोर चरम सीमा पार कर रहा है अगर इस पर जिला प्रशासनअभिलंब रोक नही लगाई तो भाकपा माले जिला स्तर आंदोलन तेज करेगा।

ऐपवा नेत्री मालती राम के कहा कि दरौली में कौशल युवा केन्द्र को 17,7,2022 को ऐपवा और माले कार्यकर्ताओ ने आंदोलन से कौशल केंद्र उस दिन दरौली वीडियो द्वारा बंद किया गया लेकिन सुबह में ही चालू हो गया और अभियुक्तों का गिरफ्तारी भी नही हुआ इस से साफ जाहिर हो रहा है कि स्थानिय प्रशासन की मिली भगत है इको रफा दफा करने में लगी है प्रशासन और अपराधियो की मिली भगत के खिलाफ फिर दरौली में माले ऐपवा के तरफ से 13,08,2022 को हजारों की संख्या में दरौली थाना को घेरा जायेगा मौके पर प्रखंड सचिव बच्चा भगत,खेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम, नन्दजी राम मानोज राम,जगजीतन शर्मा,कृष्णकुमार,संजू देवी,बबन राजभर,राजकिशोर भगत,केदार पंडित, लालबाबू पासवान,रामछबीला भगत,वीरेंद्र राजभर,अखिलेश राम,अरबिंद सैनी आदि सैकड़ो लोग रहे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  मुहर्रम पर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक

सीटीई भवन में चहक प्रशिक्षण का समापन आज

जहरीली शराब कांड में सारण एसपी ने की बड़ी करवाई, मकेर थानाअध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को किया निलंबित

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को न्यूनतम दर पर सरकार वित्तीय सहायता दे रही हैं : प्रियंका कुमारी

माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव आज कॉलेजिएट में तैयारी पूरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!