भाई के अवैध संबंध का किया विरोध, महिला की हत्या
नए मकान की सफाई के दौरान धारदार हथियार से वार, घर बंद कर आरोपी फरार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान रिंकी देवी (35) के रूप में हुई है। वह रामप्रवेश साहनी की पत्नी थी। रिंकी देवी अपने नए मकान में साफ-सफाई करने के लिए गई थी। आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर उन्हें अकेला पाते ही मकान में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। फिर धारदार हथियार से उनके सिर पर वार किया।मर्डर के बाद आरोपी महिला रिशु कुमार (45) और उसकी मां दरवाजा बाहर से लॉक कर फरार हो गए। महिला जब काफी काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंची, तब परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई।
नये मकान पर पहुंचे, जहां दरवाजा खोलते ही रिंकी देवी खून से लथपथ दिखी। उन्हें तुरंत स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों के अनुसार, रिंकी अपने मायके में रहती थी। उनका छोटा भाई पड़ोस की एक उम्रदराज महिला के साथ अवैध संबंध रखता था।
वह महिला रिंकी के भाई (25) से शादी करना चाहती थी। रिंकी इस रिश्ते का विरोध कर रही थीं,मृतका की भाभी ने कहा कि बुजुर्ग महिला से देवर का अफेयर था। जिसका उसकी ननद विरोध करती थी। आज सुबह ननद की घर पर हत्या कर दी गई है। जैसे मैं वहां गई तो रिशु और उसकी मां वहां से भाग गई है। बुजुर्ग महिला शादी करना चाहती थी। रिशु कुमार और उसकी मां फरार चश्मदीदों के अनुसार, घटना के समय भाई की प्रेमिका रिशु कुमार और उनकी मां को मकान में प्रवेश करते देखा गया। दोनों तब से फरार हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है।
मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के निर्देश पर घटनास्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस टेक्निकल सेल और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।बता दें कि महिला का पति विदेश में रहता है। परिजनों ने पड़ोस की महिला पर अवैध संबंध में हमला कर हत्या करने की आशंका जतायी है। भोरे थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
नाबालिग से सामूहिक रेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
हवाई फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई, नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई, 3 तस्करों से पूछताछ जारी
अवैध हथियारों के प्रदर्शन में पिस्टल और गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार