सीतामढ़ी माता जानकी की जन्मभूमि पर उत्तर बिहार विश्व हिंदू परिषद की कार्यसमिति की हुई प्रांतीय बैठक
# रंजन कुमार बने बजरंग दल के जिला संयोजक,वहीं रीतेश कुमार को मिला सह संयोजक का दायित्व
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार के सीतामढ़ी के जानकी की मातृभूमि पुरौना धाम में विश्व हिंदू परिषद की कार्यसमिति की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई ।दो दिवसीय बैठक मे मुख्य रुप से विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीयअध्यक्ष डॉ आरएन सिंह व केंद्रीय महामंत्री मिलिंदपरांडे का उत्तर बिहार से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान संगठन के आगामी 6 महीने में आने वाले कार्यक्रम व सेवा कार्य करने पर चर्चा हुई. साथ ही, बिहार भर में गौ हत्या रोकने हेतु बिहार सरकार से मांग की गयी कि इसे रोकने के कारगर कानून बनाये जायं, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। बिहार भर में जो भी मठ मंदिर हैं, उनपर सरकारी नियंत्रण से हटा कर समाज के हाथों में सौंप दिया जाय। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा का जगत जननी सीता मईया के प्रकट स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाए और राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री परमेश्वर कुमार ने सीवान जिले का प्रतिनिधित्व किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सीवान के जिले के बड़हरिया प्रखंड के पिपराहीं गांव के रंजन कुमार सिंह जी को सीवान जिला का जिला संयोजक बनया गया और दरौली के रीतेश सिंह जी को जिला सहसंयोजक बनया गया।
जगत जननी सीता माता की पावन धरती सीतामढ़ी पुनौरा धाम के प्रांगण में हुई बैठक में विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह, केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ,क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल,बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जनमेजय कुमार , प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा ,प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह आदि मौजूद थे।
जिसमे रंजन कुमार सिंह को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का जिला संयोजक और रीतेश कुमार सिंह को सीवान जिले का सह संयोजक का दायित्व दिया गया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रंजन सिंह और रीतेश सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पृथ्वी दिवस पर जल-जीवन हरियाली अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का उदघाटन
Raghunathpur: कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए उमड़ी भारी भीड़
पवित्र माह सावन के तीसरी सोमवारी के दिन कॉंग्रेस नेता ने गरीब बच्चों के बीच बांटा कॉपी,कलम व मास्क
नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.