Breaking

प्रभारी मंत्री द्वारा मोतिहारी में अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण!

प्रभारी मंत्री द्वारा मोतिहारी में अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बीपीएससी द्वारा अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान , मोतिहारी में श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री मद्धनिषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग ,बिहार सरकार- सह- प्रभारी मंत्री, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी जिलाधिकारी, मोतिहारी, माननीय विधायक, सुगौली/ कल्याणपुर, उप विकास आयुक्त के द्वारा पूर्वी चंपारण जिले के लिए 111 अनुशंसित अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग का निर्णय कि केन्द्रीकृत रूप से विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति हो एवं शीघ्र शिक्षकों की कमी दूर हो जाय का निर्णय स्वागत योग्य है। आपको बताना चाहूँगा कि शिक्षा विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को रिक्ति भेजकर शीघ्र नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया ।

BPSC ने विज्ञप्ति संख्या 26 / 2023 दिनांक 30.05.2023 को जारी किया एवं 15 जुलाई 2023 तक ONLINE आवेदन प्राप्त कर लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया। 24, 25 एवं 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई एवं बहुत ही अच्छे तरीके से इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन भी काबिल-ए-तारीफ है। बहुत ही जल्द 17–19 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित कर अभ्यर्थियों की 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक काउन्सिलिंग करायी गयी और आज 2 नवंबर 23 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर आप सभी को प्राप्त हुआ ।


पूरे बिहार में कुल 120336 ( एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस) शिक्षकों का चयन हुआ है जिसमें 57854 (सन्तावन हजार आठ सौ चौवन) महिला शिक्षक है जो 48 प्रतिशत है, यह आधी आबादी के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।

पूर्वी चम्पारण जिला के लिए कुल 4239 (चार हजार दो सौ उन्चालीस) शिक्षक का चयन हुआ है जिसमें 3829 (तीन हजार आठ सौ उनतीस) अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग कराया। इस जिला में भी 40 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी महिला है ।हर्ष के साथ सूचित करना है कि बिहार ने अन्य राज्यों के अभ्यर्थी को भी शिक्षक बनने का अवसर दिया और परिणाम निकलने के पश्चात् आँकड़ा बता रहा है कि 12 प्रतिशत लोग अन्य राज्यों के भी चयनित हुए है I

बिहार (चयनित )
प्राथमिक शिक्षक 70545
माध्यमिक शिक्षक26089
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक 23702
कुल : 120336

पूर्वी चम्पारण (चयनित)
प्राथमिक शिक्षक 1985
माध्यमिक शिक्षक 1142
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक 819
कुल : 4239

पूर्वी चम्पारण जिला के कुल चयनित 4239 शिक्षकों में 3829 शिक्षक ने काउन्सिलिंग कराया जिसमें 1000 अभ्यर्थी सुबह बस से गाँधी मैदान, पटना में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए भेजे गए , शेष को मोतिहारी के गाँधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस समारोह में आप सभी को मिल रहे औपबंधिक नियुक्ति पत्र में विद्यालय का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पारदर्शिता के साथ किया जाएगा । इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,मंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी ( शिक्षा), सहित संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मीकरण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!