अमनौर कल्याण पंचायत के पीआरएस ने सरकारी कार्य मे बाधा मारपीट की दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत के मनरेगा के पंचायत रोजगार सचिव चन्दन कुमार सिंह ने गाली गलौज करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के बिरुद्ध पंचायत के एक ब्यक्ति के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में पहाड़पुर गांव के चुनमुन सिंह उर्फ मुन्चुन सिंह को अभ्युक्त बनाया है। इनका आरोप है कि शनिवार को नरसिंहभान पुर गांव में गौशाला का जीरो टैग कर रहा था।इसी क्रम में चुनमुन सिंह फ़ोन से गाली गलौज करने लगे।उन्होंने जीरो टैग नही करने का दबाव बनाने लगे।वे आकर कार्य को रोक दिया।जिसकी सूचना मुखिया पुत्र को दिया।कार्यरोक कर जब नाहर रोड पकड़ कर लौट रहा था तो गरौल के पास मुझे आगे से घेर लिया गया ।मारपीट की गई जमीन पर धक्का दे दिया । बैग से मेरा सरकारी कागज फार दिया गया । किसी तरह वहां से जान बचाकर मुखिया के दरवाजे पर आने की बात कही है।आरोपित मुन्चुन सिंह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है,मुखिया के दबाव में राजनीति के तहद फसाये जाने की बात कही।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
बिहार के खगड़िया में स्कूल की दीवार गिरी, 6 मजदूरों की दबकर मौत.
*अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रामनगर में हुए कई आयोजन*
मोतिहारी में रेलवे इंजीनियर का शव घर में संदिग्ध हालात में पंखे से लटकता मिला
स्कूलों के रसोइयों की अब सुध लेगी सरकार, मानदेय दोगुना करने की तैयारी, जानें क्या है योजना