दुकान में घुसकर हथियार लहरा रहे थे PSI, वीडियो वायरल
ASP ने सौंपी जांच रिपोर्ट, पटना SSP ने किया निलंबित, पिस्टल जब्त करने का भी आदेश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के फुलवारी शरीफ में PSI शांतनु कुमार को एक दुकानदार पर सर्विस रिवाल्वर तानना महंगा पड़ गया। मामला संज्ञान में आते ही पटना के SSP ने इसकी जांच की जिम्मेवारी फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ASP विक्रम सिहाग को दी थी। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच कर इस मामले की पुष्टि करते हुए इसकी रिपोर्ट पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को सौंपा। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा ने तत्काल PSI को निलंबित कर दिया है और सर्विस पिस्टल को जब्त करने का आदेश दिया है।
गुरुवार को वायरल हुआ था वीडियो
बताते चलें कि पटना के खगौल थाने में पदस्थापित PSI शांतनु कुमार का एक वीडियो गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में शांतनु कुमार एक दुकान में घुसकर दुकानदार के पास अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर उसे धमकाने का प्रयास कर रहे थे। वीडियो वायरल होते ही इस बात की जानकारी फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी से ली गई। फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिली थी।
उन्होंने इसकी जांच के लिए पीएसआई और दुकानदार को बुलाकर पूरे मामले की छानबीन की। इसके बाद इस बात की जानकारी उन्होंने पटना के SSP को दी।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की पुष्टि होते ही SSP ने PSI शांतनु कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया है और उन्हें पिस्टल जब्त करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि शांतनु कुमार के एक परिवार के जमीन के लेनदेन को लेकर 8 लाख रुपए दुकानदार के पास बकाया था। वह उसी पैसे की मांग को लेकर दुकानदार के पास पहुंचे थे। इस क्रम में उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर कमर से निकालकर दुकानदार के कैश काउंटर पर रखकर धमकाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़े
स्कूलों में औचक निरिक्षण करने पहुंचे केके पाठक
भारत और वियतनाम के बीच सहयोग के क्षेत्र क्या है?
आपदाओं को रोकने के लिये बुनियादी ढाँचे में क्या बदलाव आवश्यक है?
परिवार नियोजन कार्यक्रम- स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन: