बड़हरिया थाना चौक पर हुई सार्वजनिक अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना चौक स्थित ब्रह्मस्थान पर सामाजिक सहयोग से अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। इस मौके बतौर यज्ञमान केसर श्रीवास्तव और पूनम श्रीवास्तव मौजूद थे।
इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पं रवींद्र पांडेय, पं दीपक दूबे, पं अखिलेश्वर मिश्र, पं मदन मिश्र आदि की टीम ने अष्टयाम का शुभारंभ किया।
इस आयोजित दो दिवसीय अखण्ड नाम हरे राम, हरे कृष्ण अष्टयाम के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया सुनील चंदेल ने बताया कि रामनवमी के पुनीत अवसर यह अखंड अष्टयाम सामाजिक सहयोग आयोजित किया गया है।
दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन के शुभारंभ के अवसर पर पं ओकींदर मिश्र,पं विजय मिश्र,पं मदन मिश्र के अलावे पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, दामोदर जयसवाल, जनार्दन जयसवाल, संतोष मिश्र, गोविंद मिश्र, अनिल कुमार,अनिल मिश्र सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
चर्चित IPS अफसर रामचंद्र खान का निधन.
इस जवान से क्यों थरथर कांपते हैं आतंकवादी, अब तक 58 को कर चुके हैं ढेर.
मदरसों की बढ़ती संख्या से क्यों है खुफियां एजेंसियां चौकन्ना?
मुफ्त की राजनीति से कैसे लगेगी लंका?
आठ महीनों में आठ मुखिया का क्यों हुआ मर्डर?