एक राखी पेड़ के नाम जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
भाई- बहनों के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी पार्क, कंकड़बाग में “एक राखी पेड़ के नाम” जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने शिवाजी पार्क में पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्क में मौजूद महिलाओं एवं बुद्धिजीवियों ने पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लिया। सभी ने एक साथ कहा कि वह संकल्प लेते हैं वे पेड़ों की रक्षा करेंगे तथा नए पेड़ भी लगाएंगे। मुख्य अतिथि वंदना कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के दौर में पर्यावरण पर गंभीर संकट मंडरा रहा है, हरित आवरण घट रहा है।
पेड़ों के कटने से मनुष्य का जीवन भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। वातावरण में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन का स्तर भी घट रहा है। इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर जन जागरूकता लाई जा रही है। पार्क में मौजूद कई महिलाओं ने भी पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।
यह भी पढ़े
एक राखी पेड़ के नाम जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गोबर, मिट्टी व फूलों से राखियां बनाकर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अरबी आयतें लिखा तिरंगा लेकर चलना पड़ा महंगा, छह पर कार्रवाई
सोमनाथ सिंह ने पुस्तकालय सह वाचनालय को तीन दर्जन पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान किया
मशरक की खबरें : बनियापुर विधायक ने कराया रूद्राभिषेक
बाबा उमानाथ मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
बलात्कार की सजा के लिए, अपराधियों को सजा-ए-मौत की मांग: एच.एम.ए.आई.सीवान