सोनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जहांगीरपुर एवं सैदपुर में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

सोनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जहांगीरपुर एवं सैदपुर में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रत्येक सुझावों/प्रतिक्रियाओं पर गंभीरतापूर्वक किया जाएगा विचार : अपर समाहर्ता

एक-एक सुझाव का कराया जा रहा है दस्तावेजीकरण, किया जाएगा फॉलोअप.

समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु किया जाएगा सार्थक प्रयास.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर गुरुवार को सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर एवं सैदपुर पंचायत में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम सारण ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए. शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि,जीविका, आईसीडीएस, परिवहन, ग्रामीण विकास विभाग, नियोजन आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक विभाग के संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई.

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनों ने जिला में ऐसे कार्यक्रम करने पर हर्ष प्रकट किया. उन्होंने उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने और समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल करने की सराहना की. आम जनों ने आपूर्ति, शिक्षा, नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में भी सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं दी.

इनके द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने, फलदायक पौधरोपण करने, मद्य निषेध का और प्रभावी तरीके से अनुपालन, टूटे सड़क की मरम्मति करवाने आदि से संबंधित सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.
इसी तरह सोनपुर प्रखंड के सैदपुर में भी जन संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन जिला प्रशासन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.
ग्राम पंचायत राज सैदपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी सुलभ कराई. इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर गंभीरता से अमल कराया जाएगा, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है. इन आवेदनों का लगातार फॉलोअप भी कराया जा रहा है. इसके लिए समाहरणालय में जन संवाद कोषांग भी क्रियाशील है, जो प्रत्येक आवेदन पर नजर बनाए हुए है.
उन्होंने आगे कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली जा रही है, ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके. जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराने को लेकर सभी ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें, टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है, महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर,निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित सभी जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता तथा स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

जमुई पुलिस ने 10 माह के बच्चे के अपहरण का किया खुलासा, तांत्रिक सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार

क्या खसरे के वायरस के लिये कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार नहीं है?

मीथेन उत्सर्जन से निपटने के लिये भारत में क्या पहल हुआ है?

भोजपुरी साहित्यांगन प लागल, भोजपुरी के चउथा शब्दकोश : भोजपुरी-हिन्दी शब्दकोष ।

बिहार में सीवान के जेड.ए. इस्लामिया कॉलेज में अब लड़कियां बुर्के में हंसी मजाक नहीं कर पाएंगी- महाविद्यालय प्रशासन।

Leave a Reply

error: Content is protected !!