31 मई को पटना में होने वाला प्रजापति (कुम्हार) सम्मेलन के लिए किया जन संपर्क
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
बिहार प्रदेश प्रजापति(कुम्हार)समन्वय समिति के तत्वाधान में पटना के बापू सभागार में जातिय सम्मेलन 31 मई को होने जा रहा है । इस सम्मेलन के सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है । सम्मेलन में अधिक से अधिक प्रजापति समाज के लोग शामिल हो ।इसकी तैयारी जोड़ शोर से चल रही है ।
प्रजापति समाज के नेता कालीचरण प्रजापति के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के भगवानपुर , सोंधानी , हिलसड़ , मोरा , पिपराहिया सहित विभिन्न गावों का दौरा कर प्रजापति समाज के लोगों से सम्पर्क कर उन्हें पटना चलने के लिए आमंत्रित किया गया । इस सम्बन्ध में काली चरण प्रजापति ने बताया कि समाज के लोगों को पटना ले जाने के लिए सवारी की व्यवस्था की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के सम्मेलन में सामाजिक , राजनीतिक , आर्थिक तथा शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की जाएगी । राजनीति में प्रजापति समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो । इसके लिए रणनीति तय की जाएगी ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें – कागजों में सिमट कर रह गया है बीडीसी की बैठक
समाजसेवी देवेंद्र राम ने कराया निशुल्क आदर्श विवाह किया मिसाल कायम
सारण, मुजफ्फरपुर और गया में STF ने की कार्रवाई:बलिया के अजूबा नट के साथ पकड़ा गया
सीवान जंक्शन पर रेलवे ने चलाया मिशन लाइफ आभियान, यात्रियों को बांटे गए कपड़े के थैले