जन संवाद कार्यक्रम 27 सितंबर को तरैया में 

जन संवाद कार्यक्रम 27 सितंबर को तरैया में
पंचायत सरकार भवन भटौरा एवं प्राथमिक विद्यालय मझोपुर में होगा आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. जन संवाद कार्यक्रम 27 सितंबर को तरैया प्रखंड  में आयोजित की जायेगी. प्रखंड के पंचायत सरकार भवन भटौरा में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं प्राथमिक विद्यालय मझोपुर में 2:00 बजे अपराह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक जन संवाद का कार्यक्रम चलेगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों तक सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को वास्तविक रूप से पहुचांने और उनमें आ रही समस्याओं को जानने का जन संवाद एक सशक्त माध्यम है.

ज्ञात हो कि प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार, पटना तथा जिला पदाधिकारी सारण, अमन समीर के दिशानिर्देश के आलोक में सरकार के द्वारा कार्यान्वित सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजना यथा-शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा जन समस्याओं की जमीनी जानकारी एवं निदान के लिए जिला के सभी प्रखंडों के पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है

.

इसी क्रम में बुधवार को तरैया प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन भटौरा एवं प्राथमिक विद्यालय मझोपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जन संवाद में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता के साथ सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी आमजनों को देंगे और उनकी समस्याओं का निदान करेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी आम जनों के साथ संवाद स्थापित करना, सुझाव प्राप्त करना, समस्याओं का समाधान करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

यह भी पढ़े

स्वाट/सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार 

डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने

कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?

लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन

भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!

दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण,  फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया

सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

Leave a Reply

error: Content is protected !!