दरौली प्रखंड परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दरौली प्रखंड परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में बुधवार को जनसंवाद का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी, उप विकास आयुक्‍त भूपेंद्र यादव  सहित जिला के पदाधिकारीयों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में मंच का संचालन दरौली प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने किया।

जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि सिवान सदर के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कृष्णानंद राय के द्वारा किया गया। श्री राय ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही पंचायती राज से संबंधित योजनाओं जैसे नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन आदि के बारे में बताते हुए कहा कि दरौली प्रखंड में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 221 नल जल योजना कर्यान्वित की गई है।

जिसमें वर्तमान में 212 वार्ड में नल जल का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि अन्य कारणों से कुछ नल जल इकाई खराब पड़ी हुई है। साथ ही इन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बिहार सरकार के द्वारा उक्त संचालित नल जल सेवाओं के मेंटेनेंस व अनुरक्षण से संबंधित कार्य पीएचडी विभाग को सौंप दिया गया है। जिसके लिए 1500 करोड रुपए पीएचडी विभाग को सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही साथ सरकार ने गांव के हर गलियों को गली नली एवं सड़क योजना से भी जोड़ने का काम किया है।

वही सुदूर ग्रामीण इलाकों में गांव के गलियों को सरकार द्वारा प्रकाश में रखने के तरफ भी कार्य किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के चार-चार वार्ड को चयनित किया गया है, जिसमें 10-10 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत दरौली में प्रथम चरण में बेलाव और चकरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है। वहीं दूसरे चरण में कृष्णपाली, करोम, अमरपुर और डुमराहर पंचायत का चयन किया गया है। तीसरे चरण में शेष सभी 10 पंचायतों में सरकार भवन बनवाए जाएंगे।


वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि एडीएसएस हिमांशु कुमार सरकार की जनकल्याणकारी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही अंतर्जातीय विवाह योजना एवं निःसज्जन विवाह योजना के तहत लाभुकों को सरकार द्वारा 3 साल तक बिना ब्याज के एक-एक लाख रुपए देने की बात बताई।

वहीं लोगों को बिहार कुष्ठ रोग शताब्दी कल्याण योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं सरकार द्वारा बुनियादी केंद्र के संचालन की बात भी समझाया। कृषि विभाग के तरफ से आए हुए शशि शेखर के द्वारा बीज वितरण योजना, सीएम सीड, पोषक अनाज, बीज टीकाकरण, कृषि यंत्रीकरण योजना, जैविक खेती विकास योजना, कस्टम हायरिंग केंद्र एवं फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग के एम आर रंजन, डीपीओ संजीव कुमार मनरेगा, डीआरसीसी भास्कर सिंह तथा जिला विद्युत अभियंता मुकेश कुमार अमन ने भी अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम के अंत में अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी गई। इसके बाद अपर समाहर्ता ने प्रखंड परिसर में बने नवनिर्मित मनरेगा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रखंड में कार्यरत सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, जीविका के पदाधिकारी, कर्मी एवं जीविका दिदी सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : विद्यालयों में हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन

नही आये डीएम ,एडीएम के नेतृत्व में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन 

विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्तूबर के दूसरे गुरुवार को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।

सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद क्या है?

भारत में शहरी परिदृश्य से संबंधित प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?

भारत का 19वें एशियाई खेल- 2022 में कैसा प्रदर्शन रहा?

इजरायली दूत ने इजराइल और हमास को लेकर कांग्रेसी नेता को क्या कहा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!