महावीरी विजयहाता में संपन्न हुई लोक शिक्षा समिति की आचार्य चयन परीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा नवीन शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित ‘आचार्य चयन परीक्षा: 2025’ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस चयन परीक्षा में अपेक्षित कुल 1333 परीक्षार्थियों में से 954 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। अभ्यर्थियों के आग्रह पर ठंड के कारण परीक्षारंभ के समय में आधे घंटे की बढोत्तरी कर आयोजकों ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।
परीक्षा केंद्र पर लोक शिक्षा समिति प्रांत के पूर्णकालिक सदस्य सत्यनारायण गुप्ता, जिला निरीक्षक अनिल राम , कार्यालय सहायक अमिताभ कुमार एवं संतोष कुमार ने एक दिन पहले से ही आकर परीक्षा को सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।इसके अलावा विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे, सिंह सचिव ओमप्रकाश सिंह,कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, क्षेत्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन सिंह परमार उपस्थित रहे।नगर के विभिन्न विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित थे।
केंद्राधीक्षक तथा महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने बताया कि इन विद्या भारती विद्यालयों के आचार्य बंधु-भगिनी को वीक्षण कार्य में लगाया गया था और उन्होंने इस कार्य को कुशलता पूर्वक प्रामाणिक रूप से संपादित किया। सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि यह चयन परीक्षा दो पत्रों- सामान्य ज्ञान तथा वैषयिक- दो प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा थी, जिसका संयुक्त समय 2 घंटे था। मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा अत्यन्त सौहार्दपूर्ण माहौल में तथा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!