*वाराणसी में हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय मामले में हाईकोर्ट में अगले सप्ताह दायर होगी जनहित याचिका*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड के विगत 24 दिनों से धरनारत छात्रों से बीएचयू के पूर्व छात्र व उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें शनिवार को मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान सौरभ तिवारी नें दृष्टिबाधित छात्रों की समस्या को गौर से सुना व तत्पश्चात भरोसा दिलाया की मामले में अगले हफ्ते छात्रों की तरफ से जनहित याचिका माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष दायर किया जाएगा।बीएचयू के छात्रों नें अधिवक्ता से मामले में पहल का अनुरोध किया था। मुलाकात के दौरान दृष्टिबाधित छात्रों नें अधिवक्ता से बताया की जिला प्रशासन व सरकार की तरफ से उनकी माँगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है व एक व्यापारिक प्रतिष्ठान अंध विद्यालय पर कब्जा करके ट्रस्ट के उदेश्य के विपरीत अपनें व्यापारिक हितों की प्रतिपूर्ति में लगा है। ऐसे में गरीब दृष्टिबाधिर छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।बतौर अधिवक्ता मामले में कुछ प्रगति होती नहीं दिख रहा है ऐसे में न्यायिक हस्तक्षेप बेहद आवश्यक है क्योंकि सरकार के स्तर पर कुछ पहल होता नहीं दिख रहा है ऐसे में उच्च न्यायालय निश्चित रुप से न्याय करेगी। अधिवक्ता का परिचय दृष्टिबाधित छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी नें धरनारत छात्रों से कराया वहीं बीएचयू के शोध छात्र अवनीन्द्र राय, उत्कर्ष द्विवेदी व आलोक सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।