बिठुना रतौली पथ पर जल जमाव से जन जीवन हुआ परेशान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बिठुना पंचायत के बिठुना रतौली पथ पर दो फिट तक पानी लग गया है।जिसके कारण गांव के अलावा अन्य राहगीरों को आने जाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि बिठुना गांव के भानुप्रताप सिंह के घर से उतर से लेकर रतौली जानेवाली सड़क पर लगे पानी मे जानलेवा गड्ढा बन गया ।
जिसमें आए दिन राहगीर गिरकर घायल होते है। ग्रामीण राजेन्द्र शर्मा,अनुपम कुमार बिट्टू,अनमोल कुमार सिंह,अमरेंद्र कुमार, दीनदयाल सिंह,महेश शर्मा,विपिन बिहारी मिश्रा आदि ने बताया कि जर्जर सड़क के निर्माण कराने के लिए स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक से मांग की गई लेकिन किसी ने इस सड़क का निर्माण कराने की आवश्यकता नहीं समझी ।
जिसके कारण बरसात के दिनों पानी लगने से गांव के दर्जनों घरो में पानी प्रवेश कर जाता है।जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।जबकि इस सड़क से आधा दर्जन गांव के लोग बसंतपुर,सीवान, मोरा , महराजगंज आदि स्थानों पर आते जाते है।
सह भी पढ़े
*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*
बिहार पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें लिस्ट
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव
बहू ने चाय में जहर मिला घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी