लगातर हो रही मूसलधार बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान(बिहार):
लगातार मूसलाधार बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । लोग घरों में दुबक गए है । क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है । मुख्य मार्ग एन एच 331 को तो बारिश की पानी जगह जगह पार कर बह रही है ।
लगातार हो रही बारिश से धमई नदी उफान में आ गई है ।जिसे देख किनारे बसे गांव के लोगो में बाढ़ आने की स्थिति का सामना करने लगे है ।।बीते वर्ष इसी तरह से हुई लगातार बारिश के कारण बाढ़ की विभीषका से लोग अभी उबरे ही नहीं है।इस वर्ष फिर लगातार बारिश से पुनः एक बार बाढ़ आने की संभावना से लोग चिंतित हो गए है।
प्रखंड के बड़कागांव, सहसराँव,महमदपुर, गोपालपुर,बिठुना,बलहा एराजी,भीखमपुर, ब्रह्मस्थान आदि पंचायत को दो दर्जन से अधिक गांव के लोग जल जमाव से परेशान है और लोग एक दूसरे से पूछते नजर आ रहे है कि गोपालगंज जिले का बांध की क्या स्थिति है।बीते वर्ष 2020 में इसी बांध के टूटने से प्रखंड के लगभग एक दर्जन पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित हुए थे।जिसमें भारी जान माल की क्षति हुई थी।
यह भी पढ़े
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनेगा श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव
घर की खिड़की तोड़कर लैपटॉप समेत लाखों रुपये की चोरी