सदर अस्पताल मोतिहारी में बिहार सरकार के मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर जन औषधि दिवस मनाया गया
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु.सिंह, मोतीहारी, बिहार
सदर अस्पताल मोतिहारी स्थित जन औषधि केंद्र पर स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित करके जन औषधि दिवस मनाया। मौके पर
जन औषधि दिवस पर लाइव संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्रों की विश्वसनीयता बताई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 75000 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। आह्वान किया कि इसके लिए सभी को जागरूक करें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई यदि बीमार है तो मुझे लगता है कि मेरा परिवार बीमार है।
वहीं स्थानीय विधायक सह मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से एक बड़ी जनसंख्या बेहतरीन इलाज ले पा रही है। महंगी से महंगी दवाओं को खरीदने से पहले सोचता था, आज यह सर्व सुलभ हैं।
रविवार को जिला के सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बिहार सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री के ने किया।
सांथ ही श्री कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं उनको प्रदेश की सरकार ने धरातल पर उतारने का काम किया है। प्रधानमंत्री की तरफ से समाज के सबसे निचले पायदान पर जीवनयापन कर रहे लोगों को बेहतर इलाज मिले, दवाएं सस्ती उपलब्ध हों इसके प्रयास किए गए।