Breaking

पुलिस-जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच में जनप्रतिनिधि टीम विजयी, अंत तक बना रोमांच

पुलिस-जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच में जनप्रतिनिधि टीम विजयी, अंत तक बना रोमांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* विजेता टीम के मुकेश कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर गुरुवार को पुलिस टीम और जनप्रतिनिधि टीम के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सिरिसियां खेल मैदान में खेला गया।

जिले के जामो थाना के तत्वावधान में आयोजित इस दोस्ताना मैच में पुलिस टीम को जनप्रतिनिधि टीम ने तीन विकेट से हराकर पुलिस-जनप्रतिनिधि कप पर कब्जा जमा लिया। पुलिस टीम के कप्तान जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

वहीं पहले बल्लेबाजी करती हुई पुलिस टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में आठ विकेटों के नुकसान पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। जनप्रतिनिधि टीम के कप्तान बरहोगा के मुखिया मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनप्रतिनिधि टीम ने सात विकेट खोकर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस रोमांचक मैच का निर्णय आखिरी गेंद पर होने से आखिर तक रोमांच बना रहा। इस प्रकार जनप्रतिनिधि टीम ने पुलिस टीम को तीन विकेट से हराकर पुलिस -जनप्रतिनिधि कप अपने नाम कर लिया। इस दौरान विजेता जनप्रतिनिधि टीम के खिलाड़ी मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, एसआइ कुमार गौरव सिन्हा,एएसआइ रामजी मंडल, सूर्यप्रकाश सिंह, लक्ष्मण कुमार, मो ऐनुद्दीन आदि शामिल थे।

वहीं जनप्रतिनिधि टीम में मुखिया मनोज सिंह,बड़हरिया मुखिया संघ अध्यक्ष शांति देवी के पति जीवनारायण यादव, बड़हरिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिन्हाज अहमद उर्फ सल्लू, जिला पार्षद पति सेराज अहमद सोनू, उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह,पूर्व प्रमुख पति अशोक कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।

यह भी पढ़े

क्या नवाब मलिक का पूरा करियर विवादों से भरा है?

नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत

जयललिता कैसे बनीं तमिलनाडु की सबसे बड़ी लीडर?

रसूलपुर के पूर्व पंचायत सेवक से अपराधियों ने पैसे छीने

Leave a Reply

error: Content is protected !!