जनसंवाद में लोक कल्याणकारी योजनाओं से जनता को कराया गया अवगत

जनसंवाद में लोक कल्याणकारी योजनाओं से जनता को कराया गया अवगत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

जन संवाद से लोगो ने सरकार के योजनाओं के सम्बंध में जाना पहले ये इन योजनाओं से थे अनभिज्ञ

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अपहर पंचायत स्थित अपहर शिवालय के परिसर में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह के साथ प्रखण्ड स्तर पर संचालित बिभाग से सम्बंधित प्रवेक्षीय पदाधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान पंचायत के सैकड़ो महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

मुखिया आशा पश्वान मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें समानित किया।इसके पश्चात अधिकारियों ने फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया।सभी अधिकारियों ने अपने अपने बिभाग के चल रहे सरकार के जल कल्याण योजनाओं के सम्बंध में लोगो को जानकारी दिया।पंचायत में चल रहे योजनाओं को बीपीआरओ ने बताया जबकि कृषि विभाग से सम्बंधित योजनाओं को कृषि पदाधिकारी शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं को शिक्षा पदाधिकारी स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को चिकित्सक पदाधिकारी ने विस्तार से बताया।

अधिकारियों द्वारा बताया गया योजनाओं से ग्रामीण औगत हुए।ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा कई जन कल्याण योजनाएं चलाई जाती है।जनकारी के अभाव में हमसब इसका लाभ नही ले पाते है।जन संवाद कार्यक्रम से ग्रामीण काफी हर्षित थे।एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह ने कहा कि सरकार के योजनाओं से सम्बंधित किसी को कोई समस्या हो तो उसकी शिकायत निशिचित करें।जिसकी निगरानी मैं स्वयं करूंगी।सरकार हर क्षेत्र में आपके लोक कल्याण के लिए योजना लाई है।

आप सभी इसका लाभ लीजिए।इन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई लोक जन शिकायत निवारण विभाग के लाभ से लोगो को औगत कराया।मुख्यमंत्री सात निश्च्य योजनाओसे नल जल नली गली से लेकर पार्ट टू के सोलर लाइट तक कि जानकारी दी गई।इस मौके पर मुख्यरूप सीओ अभिजीत कुमार सीडीपीओ सौम्या कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवलेन्दु कुमार शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्रा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार उपस्थित थे।मंच संचालन सुरेश रंजन ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!