पल्स पोलियों अभियान: सदर प्रखंड के पुरैना गांव में बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाकर हुआ शुभारंभ
लक्षित घर और बच्चे को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य कर्मी गृह भ्रमण कर दवा पिलाना सुनिश्चित करें: प्रभारी जिलाधिकारी
पहले पांच दिन टीकाकर्मियों द्वारा 1306 घरों का गृह भ्रमण कर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक:
जिलाधिकारी के दिशा निर्देश और मार्ग दर्शन में ईट भट्टे पर काम करने वाले परिवार के बच्चों पर देना होगा विशेष ध्यान: सिविल सर्जन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला सहित राज्य और देश के नौनिहालों को पोलियों जैसी घातक बीमारी से बचाव और सुरक्षित रखने के लिए दो बूंद ज़िंदगी की दवा अनिवार्य रूप से पिलाना होगा। उक्त बातें प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर जिलाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सदर प्रखंड अंतर्गत पुरैना गांव में कैंप का आयोजन कर पांच दिवसीय अनुर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का के तहत बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर शुभारंभ के दौरान कई।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का शुरुआत किया गया है। कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए विगत दिनों जिलाधिकारी ने जिला और प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। क्योंकि जिले के लक्षित घर और बच्चे को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य कर्मी गृह भ्रमण कर दवा पिलाना सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि जिला सहित सभी प्रखंडों के पल्स पोलियों कार्यक्रम आयोजित कर देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। दो बूंद ज़िंदगी की पिलाई जाने वाली पोलियो दवा का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित रूप से पोलियो खुराक पिलाना चाहिए।
इसके लिए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जा रही हैं। हालांकि सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो, जिसको लेकर जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिलेवासियों से अपील है कि आप सभी अपने अपने शून्य से पांच आयु वर्ष के बच्चे को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गृह भ्रमण कर पिलाई जाने वाली पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश और मार्ग दर्शन में जिले के 214 ईट भट्टे, बस स्टैंड, रेलवे जंक्शन और स्टेशन सहित घुमंतू समुदाय से आने वाले परिवार के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियों की दवा पिलाने के लिए निगरानी रखी जा रही हैं। ताकि एक भी बच्चा छुटे नहीं।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 539970 घरों के 416704 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पहले पांच दिन टीकाकर्मियों द्वारा 1306 घरों का गृह भ्रमण कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाया जाएगा। जबकि 23 नवंबर को छूटे हुए बच्चों को दवा दी खुराक पिलाई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहा पर कुल 148 ट्रांजिट टीम लगाई गई है।
साथ ही साथ 35 मोबाइल टीम कार्य कर रही है, ताकि कोई बच्चा प्रतिरक्षित होने से वंचित न रहे। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम विशाल कुमार, सदर पीएचसी के एमओआईसी डॉ नेसार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमजद अली, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, बीएचएम मोहम्मद गुलाब रब्बानी, डाटा सहायक अशोक कुमार शर्मा पप्पू, बीसीएम, बीएमसी, एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पल्स पोलियों अभियान: सदर प्रखंड के पुरैना गांव में बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाकर हुआ शुभारंभ
सिसवन की खबरें : पैक्स चुनाव को लेकर 22 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हरिहरपुर लालगढ़ की अनामिका कुमारी का चयन
सिधवलिया की खबरें : 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मशरक की खबरें : दो बूंद दवा पिलाकर सीएचसी में किया गया प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ
रघुनाथपुर में मिला पेड़ से लटका शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
रघुनाथपुर में मिला पेड़ से लटका शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस