पूर्णिया जिले में 27 फरवरी से चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान
05 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’:
वंचित शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जिले में 07 मार्च से चलाया जाएगा मिशन इंद्रधनुष अभियान:
बेहतर स्वास्थ के लिए सभी लोगों को समय पर टीका लगाना आवश्यक:
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
बचपन में बच्चों को पोलियो जैसी लकवाग्रस्त बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर छः माह में एक बार पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाता है। जिसमें 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को ‘दो बूंद’ पोलियो ड्राप पिलाई जाती है। वर्ष 2022 में इस अभियान की शुरुआत 27 फरवरी से की जाएगी। इस अभियान के द्वारा 05 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को चिह्नित कर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। इसके अलावा नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को उचित टीका लगाने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान की भी शुरुआत 07 मार्च से की जाएगी। जिसके तहत समय पर टीकाकरण से वंचित सभी महिलाओं और बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
लकवा से सुरक्षित रखने के लिए पोलियो ड्राप जरूरी :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि पोलियो एक लकवाग्रस्त बीमारी है जो रीढ़ के हिस्से या मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन बचपन में इसका खतरा ज्यादा रहता है। इससे सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 0 से 05 वर्ष के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलायी जाती है। इस साल इस अभियान की शुरुआत 27 फरवरी से हो रही है। इसके लिए जिला में विशेष टीम बनाई जा रही है जिसके द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को ड्राप पिलाई जाएगी।
07 मार्च से चलाया जाएगा मिशन इंद्रधनुष अभियान :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के साथ ही जिले में 07 मार्च से ‘मिशन इंद्रधनुष’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के द्वारा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा के लिए आवश्यक टीका लगाया जाएगा। इससे महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और शिशुओं को बचपन में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी। इसमें पोलियो, टीबी, डिप्थीरिया, टेटनस, निमोनिया, हेपेटाइटिस-बी, खसरा-रूबेला, जैपनीज एन्सेफ्लाइटिस, दस्त जैसी विभिन्न बीमारियां शामिल हैं। जिससे बचाव के लिए टीका लगाना आवश्यक है। अभियान के दौरान सभी प्रखंडों में कैम्प आयोजित कर लोगों को टीका लगाया जाएगा।
बेहतर स्वास्थ के लिए सभी लोगों को समय पर टीका लगाना आवश्यक :
सिविल सर्जन डॉ. म. वर्मा ने कहा कि बेहतर स्वास्थय के लिए सभी उम्र के लोगों को निश्चित समय पर जरूरी टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इसमें शिशुओं, गर्भवती महिलाओं के सामान्य टीका के साथ ही वर्तमान में लोगों को लगाया जा रहा कोविड-19 टीका भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया जा रहा सभी तरह का टीका लोगों के बेहतर स्वास्थ के लिए जरुरी है। इसलिए सभी लोगों को इसमें आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए और टीका लगाकर खुद को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित करना चाहिए।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी में छात्र की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव
हिम्मत और हौसले का दुसरा नाम है पूनम राय
अमनौर में खुला अर्द्ध सैनीक कैन्टीन‚ भाजपा विधायक मंटू सिंह ने किया उदघाटन
कुम्हार प्रदेश प्रजापति समंवय समिति की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा
लोक की भाषा माँ की भाषा है।” -डॉ.महासिंह पुनिया